January 20, 2025
Motivation meaning in Hindi

Motivation meaning in Hindi – मोटिवेशन का मतलब क्या होता है ?

Motivation meaning in Hindi :- दोस्तों आप जब भी निराश होते होंगे, तब आप किसी मोटिवेशनल स्पीकर के मोटिवेशनल वीडियो या मोटिवेशनल Quotes सुनते होंगे।

लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है, कि आखिर मोटिवेशन होता क्या है ? और Motivation का हिंदी मतलब क्या होता है ? यदि नहीं जानते हैं, तो इस आर्टिकल के साथ last तक बने रहे।


Motivation क्या होता है ? – Motivation Meaning In Hindi

Motivation एक आंतरिक प्रेरणा है, अर्थात किसी भी काम को करने के लिए खुद को मन से प्रेरित और उत्साहित करना, motivation कहलाता है।

Motivation एक प्रकार की ऊर्जा होती है, जो व्यक्ति के व्यवहार का निर्माण करके उसको stability प्रदान करती हैं।


कुछ कथनाकारों के अनुसार मोटिवेशन की परिभाषा

गिल्फोर्ड के अनुसार motivation एक विशेष अवस्था या आंतरिक कारक है जो कार्य को जन्म देता है और उसे लम्बे समय के लिए बनाये रखता है।

वुडवर्थ के अनुसार यह मनुष्य की एक state है जो उसे उसके द्वारा set किये गए goals को पाने के लिए प्रेरित और बाध्य करती है।


Motivation meaning in hindi

Motivation शब्द लैटिन भाषा के शब्द motum से लिया गया है, जिसका अर्थ motor, move  या motion होता है। Motivation इंग्लिश भाषा का शब्द है जिसका हिंदी मे अर्थ प्रोत्साहन या प्रेरित या प्रेरणा होता है।

इसके अलावा भी motivation के निम्न अर्थ होते हैं:-

  • उत्तेजना
  • उत्प्रेरण
  • कारण
  • अभिप्रेरणा
  • अभिप्रेरण
  • प्रेरण
  • अभीरोचन
  • हेतु का प्रस्तुत करना
  • वजह का पेश करना

Motivation का अर्थ

जब कोई व्यक्ति अपना goal पाने के लिए भरपूर प्रयास करता है, परंतु वह उस goal की प्राप्ति नहीं कर पाता या फिर जब कोई व्यक्ति प्रयास करते करते टूट चुका होता है या किसी व्यक्ति का किसी काम को करने में मन नहीं लगता, तो उस समय उसे प्रोत्साहन करने की आवश्यकता होती है।

उसके अंदर एक जोश भरने की जरूरत होती है, ताकि वह उस काम को दोबारा से पूरे जोश के साथ कर सके और काम को पूरा कर पाए। इसे ही मोटिवेशन कहते हैं यानी कि किसी को बातों के द्वारा प्रोत्साहित करके उसे प्रगति के मार्ग पर बढ़ाने के लिए प्रेरणा देना।


मोटिवेशन कितने प्रकार के होते हैं ?

Motivation को मुख्यतः दो भागों में बांटा गया है:-

  • पहला सकारात्मक प्रेरणा या आंतरिक प्रेरणा
  • दूसरा नकारात्मक प्रेरणा या बाह्य प्रेरणा

आंतरिक प्रेरणा या सकारात्मक प्रेरणा

आंतरिक प्रेरणा या सकारात्मक प्रेरणा वह भाव होती है जिसमें मनुष्य अपने अंदर के confidence और will power को जगाता है और अपनी इच्छा के अनुसार काम करता है। जिस काम को करने में उसे सुख और शांति मिलती है, संतोष प्राप्त होता है वही कार्य पूरा करता है, जैसे कि कोई शिक्षक अपने छात्रों को पढ़ाई करने के लिए और जिंदगी में सही रास्ते पर पढ़ने के लिए अलग-अलग तरीकों से समय-समय पर आंतरिक मोटिवेट करते रहते हैं।

बाह्य अभिप्रेरणा या नकारात्मक प्रेरण

बाह्य अभिप्रेरणा से तात्पर्य उस motivation से है जो मनुष्य पर्यावरण या समाज से प्राप्त करता है।  यह किसी मनुष्य के अंदर से नहीं बल्कि किसी के प्रभाव में आकर प्रेरित होता है, जैसे कि इंजीनियर, वकील, डॉक्टर, नेता आदि बनने की इच्छा मनुष्य के अपने आंतरिक मन से नहीं, बल्कि किसी के व्यक्तित्व को देखकर या फिर किसी के व्यक्तित्व का प्रभाव उन पर पड़ा है तभी वह किसी particular दिशा में जाने के लिए प्रेरित हो उठते हैं।


Motivate कैसे रहे ?

जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए यह बहुत जरूरी है कि आपका कोई गोल होना चाहिए। आपको यह clear होना चाहिए कि आपको life में करना क्या है? फिर अपने मुकाम को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कीजिये, परंतु कुछ लोग होते हैं, जिनसे यह कड़ी मेहनत नहीं हो पाती और कुछ ही महीनों में वह give up कर देते हैं।

कुछ लोग होते हैं, जो अपनी आधी मंजिल तय करते हैं और फिर वह काम को करना छोड़ देते हैं। बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिन्होंने अपना goal set किया हो और उन्होंने वह achieve कर लिया हो।

हम बात उन लोगों की करेंगे जो अपने गोल को achieve नहीं कर पाए, इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप अपनी आदतों को बदले और अपने गंदे दोस्तों का साथ छोड़ दें।

आप जिस भी चीज को पाना चाहते हैं, उससे संबंधित नई नई जानकारी को खोजते रहे।

यूट्यूब पर सोशल मीडिया पर बहुत सारे लेख और वीडियो ऐसे मौजूद है, जिन्हें यदि आप सुबह पढ़ लेंगे, तो आप पूरा दिन जोशीला और तरोताजा महसूस करेंगे और अपना काम करने के लिए motivate रहेंगे।

आप हमेशा सकारात्मक चीजों की तरफ ही ध्यान दें।


Motivation की विशेषताएँ
  • मोटिवेशन एक energy होती है जो मनुष्य को आंतरिक रुप से प्रेरित करने का काम करती है।
  • यह पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों रूपों में पाई जाती है।
  • मोटिवेशन का प्रयोग किसी निश्चित लक्ष्य और उद्देश्य की प्राप्ति के लिए किया जाता है।
  • यह एक प्रकार का process होता है जिसमें व्यक्ति को अलग-अलग steps से गुजर ना होता है।
  • साइकोलॉजी में इसको उद्दीपन अनुक्रिया के रूप में भी परिभाषित किया जाता है।
  • इसका उपयोग किसी काम को सुचारू रूप से करने के लिए किया जाता है।
  • इसका उपयोग कार्य में स्थिरता लाने के लिए किया जाता है।
  • इसका विश्लेषण physiologically आधार पर किया जाता है।

Motivation के examples
  • Motivation is a very important factor in every individuals life.

प्रेरणा हर किसी की जिंदगी का एक महत्वपूर्ण पहलू होता है।

  • His motivation was at a high level.

उसका उत्साह ऊंचाई पर था।


Motivation के समानार्थी शब्द
  • Inspired
  • Driven
  • Angel
  • Catalyst
  • Wish
  • Spar
  • Reason
  • Suggestion
  • Stimulus
  • Provocation
  • Predisposition
  • Motive
  • Instigation etc.

भारत के नंबर वन मोटिवेशनल स्पीकर कौन है ?

संदीप महेश्वरी, एक ऐसा नाम और एक ऐसी शख्सियत है जिसे भारत देश के लगभग सभी लोग वाकिफ होंगे। यह भारत के नंबर वन मोटिवेशनल स्पीकर है। यह फ्री में यूट्यूब आदि सोशल मीडिया पर अपनी वीडियोस डालते हैं। इनकी बातों में इतना प्रभाव होता है कि सुनने वाले के अंदर एक सकारात्मक और जोश भर जाता है।


Motivation meaning in english

Motivation का अंग्रेजी भाषा में मतलब या अर्थ होता है, inspiration, inspiration मोटिवेशन शब्द का ही सिमिलर शब्द है inspiration का हिंदी मतलब होता है पेरणा स्त्रोत, कोई इंस्पायर या मोटिवेट तब होता है जब उसे कुछ करने का जिज्ञासा या प्रेरणा मिलता है।

यदि आप  अंदर से टूट गए हैं तो आप मोटिवेशनल स्पीकर या इंस्पिरेशनल स्पीकर के वीडियोस देखकर मोटिवेट हो सकते हैं।


Motivation Meaning In Other Languages

1. Motivation meaning in Tamil

Ans :- तमिल भाषा में motivation का मतलब होगा “முயற்சி”

2. Motivation meaning in Marathi

Ans :-  मराठी भाषा में मोटिवेशन का मतलब “प्रेरणा” होता है।

3. Motivation meaning in Malyalam

Ans :-  मलयालम भाषा में मोटिवेशन का मतलब होगा “പ്രചോദനം”

4. Motivation meaning in Telegu

Ans :-  तेलुगु भाषा में मोटिवेशन का मतलब होगा ” ప్రేరణ”

5. Motivation meaning in kannada

Ans :-  कन्नड़ भाषा में मोटिवेशन का मतलब होगा “ಪ್ರೇರಣೆ”

6. Motivation meaning in Bengali

Ans :- बंगाली भाषा में मोटिवेशन का मतलब होगा “প্রেরণা”

7. Motivation meaning in Urdu

Ans :- उर्दू भाषा में मोटिवेशन का मतलब होगा “حوصلہ افزائی”

8. Motivation meaning in Gujarati

Ans :- गुजराती भाषा में मोटिवेशन का मतलब होगा “પ્રેરણા”

9. Motivation meaning in Panjabi

Ans :- पंजाबी भाषा में मोटिवेशन का मतलब होगा “ਪ੍ਰੇਰਣਾ”


FAQ,S :

Q1. Self motivation meaning in hindi

Ans :- Self motivation शब्द का हिंदी मतलब होगा "स्व प्रेरणा" स्व प्रेरणा का तात्पर्य है, कि खुद ऐसा काम 
करना है जिससे प्रेरणा मिले।

Q2. Demotivation meaning in Hindi

Ans :- Demotivation शब्द का हिंदी मतलब होगा "पदावनति", यानी कि इसका मतलब होगा, कि आप पूरा 
थक गए हैं और हार गए हैं।

Q3. Rejection meaning in Hindi

Ans :- Rejection शब्द का हिंदी मतलब होगा  "अस्वीकार", Rejection का मतलब होगा कि आपको कहीं से 
रिजेक्ट कर दिया गया है या स्वीकार नहीं किया गया है।

Q4. Inspiration Meaning in Hindi

Ans :- Inspiration का हिंदी मतलब होगा "प्रेरणा" यह मोटिवेशन से मिलता जुलता शब्द है, जिसका मतलब उत्साह करना होता है।

[ अंतिम विचार ]

इस आर्टिकल में हम लोग जाने हैं, कि मोटिवेशन क्या होता है और मोटिवेशन का मतलब क्या होता है ? ( Motivation meaning in Hindi )  इसके अलावा इस आर्टिकल में हम लोग जाने हैं, कि Self motivation meaning in hindi क्या होता है ? और Demotivation meaning in Hindi क्या होता है ? तो दोस्तों आज के लिए इतना ही चलिए अब अगले आर्टिकल में मिलते हैं.


Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *