April 30, 2024
This Is Not Fair Meaning In Hindi

This Is Not Fair का मतलब क्या होता है ? – This Is Not Fair Meaning In Hindi

This Is Not Fair Meaning In Hindi :- कभी – कभी ऐसा होता है, जब हम अपनी किसी बात अपने दोस्त के सामने रख रहे होते है और अगर वह बात उसे नहीं पसंद आयी, तो वह this is not fair बोल के चला जाता है और उस समय समझ ही नहीं आता, कि उसे क्या बोलना चाहिए।

तो आपकी इस समस्या का हल इस आर्टिकल में बताया जा रहा है, जहां आपको this is not fair meaning in hindi के अर्थ को बेहद आसानी से समझने का मौका मिलने वाला है। तो आइये जानते है इस वाक्य का हिंदी अर्थ क्या होता है ?


दिस इज नॉट फेयर का मतलब क्या होता है ? – This Is Not Fair Meaning In Hindi

This Is Not Fair का मतलब होता है, कि ” यह सही नहीं है “। इस वाक्य को पूरा समझने के लिए सबसे पहले इसके प्रत्येक शब्द की हिंदी को जानना जरुरी है, जो कि इस प्रकार से दी गयी है।

शब्द             हिंदी अर्थ

this              यह

Is                 है

not               नहीं

fair               सही / गोरा

और अगर अब पूरे वाक्य का हिंदी अर्थ जानने का प्रयास करे तो this is not fair को हिंदी में “ यह सही नहीं है “ बोला जायेगा। कभी – कभी किसी काली वस्तु की ओर इशारा करते हुए भी this is not fair वाक्य का प्रयोग किया जाता है जहाँ इसका अर्थ होता है कि “ यह गोरा नहीं है। ”


कहाँ देखने को मिलता है ?

ये वाक्य अक्सर उन व्यक्तियों द्वारा बोले जाते है जिन्हें हमारी बात पर असहमति प्रकट करनी होती है अर्थात अगर किसी को हमारे द्वारा किया गया कार्य या बोली गयी बात पसंद नहीं आती है तो वो this is not fair बोलकर अपनी आपत्ति को बयां करते है।

इसके अलावा यह वाक्य स्कूल के teachers और दफ्तरों में officers के द्वारा भी बोले जाते है जहाँ यह बोलकर आपको आपकी गलती का अहसास कराया जाता है।


इसके रिप्लाई में क्या बोलें ?

अगर आपको किसी ने this is not fair बोला है, तो इसका मतलब वह आपकी बात से असहमत है या उसे आपकी बात पसंद नहीं आयी अब ऐसे में आप सोच रहे होंगे, कि हमे ऐसा क्या करना चाहिए या क्या बोलना चाहिए जिससे वह इंसान हमारी बात से नाराज न हो ।

तो दोस्तों इसके लिए सबसे पहले आपको उस इंसान को sorry बोल देना चाहिए, और उससे पूछना चहिये, कि आखिर उसे क्या बात पसंद नहीं आयी, जब आपको उस बात का पता चले तो कोशिश करनी चाहिए कि वह गलती आपसे दुबारा न दोहराई जाये।


This Is Not Fair का अर्थ जानना क्यों जरुरी

मित्रो ये वाक्य तभी बोले जाते है जब कोई आपसे नाखुश हो ऐसे में अगर आप इस वाक्य का मतलब नहीं जानते होंगे तो वह परिस्थितियां और भी ज्यादा बिगड़ सकती है, इसलिए आपके बेहद जरुरी है कि आप this is not fair का हिंदी अर्थ अच्छी तरह से समझे।


इस वाक्य को कब प्रयोग किया जाता है ?

अगर आप किसी की बात पर अपनी आपत्ति जताना चाहते है, तो this is not fair बोलकर उसके सामने अपनी बात को रख सकते है।

उदाहरणराम और मोहन दो गहरे दोस्त थे, एक दिन राम मोहन से बिना बतायें मेला घूमने चला गया जब मोहन को यह बात पता चली तो उसने राम से कहा,” Ram this is not fair, how can you go to fair without me. अर्थात इसका हिंदी मतलब हुआ कि “ राम, यह सही सही है, तुम मेरे बिना मेला कैसे घूम आये ?

दोस्तों इसके अलावा this is not fair वाक्य को हम और भी जगह प्रयोग करते है आइये जानते है कि इस वाक्य को अन्य जगह पर कैसे प्रयोग किया जाता है ?


अन्य जगह पर This Is Not Fair का प्रयोग

दोस्तों इस वाक्य का मतलब होता है “ यह सही नहीं है। “ लेकिन इसके अलावा इस वाक्य को धुंधली वस्तुओ को दर्शाने के लिए भी किया जाता है जहाँ इसका अर्थ होता है “यह वस्तु साफ नहीं दिख रहा है।”

उदाहरण मीना और कविता दो सहेलियां थी।  दोनों सेल्फी लेने की काफी शौक़ीन हुआ करती थी एक बार उन दोनों ने एक सेल्फी ली यह सेल्फी थोड़ी धुंधली दिखायी दे रही थी इस पर मीना ने कविता से कहा, kavita this is not fair image . “ अर्थात मीना ने कविता को बताया कि वह फोटो साफ़ नहीं आयी है।


FAQ’S :

प्रश्न 1 – This is not fair का अर्थ हिंदी में बताइये ?

उत्तर - इस वाक्य का हिंदी अर्थ “ यह सही नहीं है “ होता है।

प्रश्न 2 – इस वाक्य का प्रयोग कब किया जाता है ?

उत्तर - दोस्तों अगर आपको कोई this is not fair बोले तो समझ जाइये वह आपकी बातों से असहमत है या आपसे नाराज है।

प्रश्न 3 – This is not fair बोले जाने पर reply में क्या बोलना सही होगा ?

उत्तर - अगर आपको कोई ये वाक्य बोले तो इसके उत्तर में आप उसे Sorry बोल सकते है।

प्रश्न 4इस वाक्य का प्रयोग करते हुए एक शब्द बनाये ?

उत्तर- Mohan, this is not fair how do you do this .

निष्कर्ष :-

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको This Is Not Fair Meaning In Hindi को समझने में काफी मदद मिली होगी,  इसके अलाव आपको यहां इसके रिप्लाई, प्रयोग और अन्य जगहों पर प्रयोगों के बारे में बताया गया यह जानकारी पढ़कर अब आपको भविष्य में इस वाक्य के अर्थ को समझने में जरा भी देर नहीं लगेगी। अगर आप ऐसी ही जानकारियों से रूबरू होना चाहते है, तो आगे भी हमारे साथ बने रहियेगा।


Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *