Table of Contents
CM Helpline पर शिकायत कैसे करें ??
CM Helpline Online Complaint MP – शासन और नागरिकों के मध्य अब केवल एक कॉल का फासला है | प्रदेश की जनता को सीएम हेल्पलाइन से मिलेगी त्वरित जानकारी और होगा शिकायतों का त्वरित समाधान | सुशासन की और बेहतर बनाने की दिशा में राज्य सरकार की यह महत्वपूर्ण एवं दूरगामी पहल है –
मध्यप्रदेश में सभी सुखी हो, निरोगी हो, सबका कल्याण हो, यही शासन व्यवस्था का ध्येय है इसी की पार्टी के लिए प्रदेश में सी एम् हेली 181 प्रारंभ की गई है.” प्रदेश की सुशासन व्यवस्था को अधिक चुस्त – दुरस्त और जनहित में अपने तरह की अनुद्वि हेल्पलाइन है और इससे प्रदेश के विभ्भिन विभागों के तेरह हजार अधिकारी – कर्मचारियों को जोड़ा गया है, जो इस हेल्पलाइन से प्राप्त समस्याओ का निराकरण करेंगे है |
CM Helpline Online MP
यदि आप सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं तो आपको 181 डायल करना होगा, लेकिन ज्यादातर लोगों की शिकायत होती है कि 181 हमेशा बिजी ही मिलता है। कभी कभी लाइन मिल भी जाती है तो फोन डिस्कनेक्ट हो जाता है। कुल मिलाकर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराना भी किसी मंदिर के भीड़ भरे भंडारे से प्रसाद लेकर आने जैसा था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। आप सीएम हेल्पलाइन में अपनी शिकायत आॅनलाइन भी दर्ज करा सकते हैं।
सीएम. हेल्पलाइन का एम.पी. समाधान पोर्टल के साथ एकीकरण कर दिया गया है। अब नागरिकों को सीएम हेल्पलाइन पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की सुविधा दी गई है। यह जानकारी आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने समाधान आॅनलाइन में लोगों से बात करते हुए दी। इसके लिए आपको कुछ भी अतिरिक्त परिश्रम करने की जरूरत नहीं है।
Learn More –
बस यहां क्लिक करें और इसके बाद नई विंडो में जो फार्म सामने आएगा। उसे भरते चले जाएं। यदि आप अपनी शिकायत के साथ कोई दस्तावेज संलग्न करना चाहते हैं तो उसकी स्कैन कॉपी भी संलग्न कर सकते हैं। मूल दस्तावेज जो आपके पास रह जाएगा, उसे जांच के समय संबंधित अधिकारी को दिखाए।
यदि आप हिंदी में अपनी शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं तो उसके लिए भी गूगल इनपुट टूल आपकी सेवा में हाजिर है। उसमें जाकर आप आसानी से हिंदी में टाइप कर सकेंगे।
इसके लिए आपको हिंदी टाइपिंग सीखने की जरूरत नहीं है। प्रयोग के तौर पर सबसे पहले अपना पूरा नाम अंग्रेजी में लिखकर देखें।
सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराने के लिए यहां क्लिक करें
Tage____
- cm helpline
- cm helpline mp
- cm helpline number
- cm helpline no
- cm helpline number mp
- cm helpline status
- cm helpline online complaint
- cm helpline 181
- cm helpline complaint online
- cm helpline online complaint mp
दोस्तों आशा करता हूँ कि आप को CM helpline online complaint MP इस पोस्ट से अवश्य लाभ हुआ होगा। अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी है तो इसे आप अपने सभी Friends के साथ शेयर जरूर करें। हमें Comment करके ज़रूर बताये। इस पोस्ट को लास्ट तक पड़ने के लिए दिल से आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद!
“Disclaimer”
Onlineyukti.com में प्रकाशित सूचना केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। हम किसी भी अनजाने त्रुटि के लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं। यह Cm Helpline की Official Website नहीं है।
इसकी Official Website यह है – http://cmhelpline.mp.gov.in/