December 17, 2024
Krishna bhajan lyrics in Hindi

Radha Krishna Bhajan Lyrics in Hindi | मेरी विनती यही है राधा रानी

मीरा दीवानी हो गई || Meera Deewani Ho Gayi || Priyanka Chaudhary Latest Hit Bhajan || Mor bhakti – Krishna bhajan lyrics in Hindi – Bajan lyrics, lyrics bhajan, lyrics of bhajan, bhajan lyrics of Krishna

मीरा दीवानी हो गयी रे मीरा दीवानी हो गयी | Meera Bhajan Lyrics in Hindi 

मीरा दीवानी हो गयी रे,
मीरा दीवानी हो गयी,
श्याम रंग में रंगी चुनरिया हो ओ ओ,
मीरा दीवानी हो गई रे,
मीरा मस्तानी हो गयी।।

राणा की राजधानी छोड़ी,
लोक लाज सब छोड़ी,
रंग के श्याम रंग में चुनर,
मीरा जी ने ओडी,
लोक लाज की नहीं खबरिया हो ओ ओ,
मीरा दिवानी हो गयी रे,
मीरा मस्तानी हो गयी।।

इस दुनिया से प्रीत तोड़ के,
श्यामल रंग चढ़ाया,
साथ सभी का छोड़ दिया और,
गिरिधर गिरिधर गाया,
वो तो ऐसी भाई बावरिया हो ओ ओ,
मीरा दिवानी हो गयी रे,
मीरा मस्तानी हो गयी।।

पैरों में वो घुँघरू बाँध के,
नाचे झूमे गाए,
भई विहरनी श्याम विरह और,
ना कोई है भाए,
वृन्दावन की गयी डगरिया हो ओ ओ,
मीरा दिवानी हो गयी रे,
मीरा मस्तानी हो गयी।।

लगन लगी तेरे दरश की,
और ना कोई भाए,
गली गली तोहे ढूंढती,
कही ना फिर वो पाए,
तेरे दर पे बीती उमरिया हो ओ ओ,
मीरा दिवानी हो गयी रे,
मीरा मस्तानी हो गयी।।

मीरा दीवानी हो गई रे,
मीरा दीवानी हो गई,
श्याम रंग में रंगी चुनरिया हो ओ ओ,
मीरा दीवानी हो गयी रे,
मीरा मस्तानी हो गयी।।

श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी रविंद्र जैन भजन लिरिक्स | Krishna bhajan lyrics in Hindi

Krishna bhajan lyrics in Hindi

श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा,
पितु मात स्वामी सखा हमारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा।।

बंदी गृह के तुम अवतारी,
कही जन्मे कही पले मुरारी,
किसी के जाए किसी के कहाये,
है अद्भुत हर बात तिहारी,
गोकुल में चमके मथुरा के तारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा,

श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा।।

अधर में बंशी ह्रदय में राधे,
बट गए दोनों में आधे आधे,
हे राधा नागर हे भक्त वत्सल,
सदैव भक्तो के काम साधे,
वही गए जहा गए पुकारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा,

श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा।।

गीता में उपदेश सुनाया,
धर्म युद्ध को धर्म बताया,
कर्म तो कर मत रख,
फल की इक्षा,
ये सन्देश तुम्ही से पाया,
अमर है गीता के बोल सारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा,

श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा।।

राधे कृष्णा राधे कृष्णा,
राधे राधे कृष्णा कृष्णा,
राधे कृष्णा राधे कृष्णा,
राधे राधे कृष्णा कृष्णा।।

श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा,
पितु मात स्वामी सखा हमारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा।।

Achyutam Keshavam Krishna Damodaram | Krishna bhajan lyrics in Hindi

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।

कौन कहता हे भगवान आते नहीं,
तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं ।

कौन कहता है भगवान खाते नहीं,
बेर शबरी के जैसे खिलाते नहीं ।

कौन कहता है भगवान सोते नहीं,
माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं ।

कौन कहता है भगवान नाचते नहीं,
गोपियों की तरह तुम नचाते नहीं ।

नाम जपते चलो काम करते चलो,
हर समय कृष्ण का ध्यान करते चलो ।

याद आएगी उनको कभी ना कभी,
कृष्ण दर्शन तो देंगे कभी ना कभी ।

मेरी विनती यही है राधा रानी कृपा बरसाए रखना || Radha Bhajan Lyrics in Hindi

मेरी विनती यही है राधा रानी
कृपा बरसाए रखना
हे कृपा बरसाए रखना
॥ हे महारानी कृपा बरसाए…॥
मेरी विनती यही है राधा रानी…

हो मुझे तेरा ही सहारा महारानी
चरणो से लिपटाये रखना,
कृपा बरसाए रखना
॥ हे महा रानी कृपा बरसाए…॥

छोड़ दुनिया के झूठे नाते सारे
किशोरी तेरे दर पे आ गया,
कृपा बरसाए रखना
॥ हे महा रानी कृपा बरसाए..॥

मैंने तुमको पुकारा बृजरानी
जग से बचाये रखना,
कृपा बरसाए रखना
॥ हे महा रानी कृपा बरसाए..॥
श्री राधे, श्री राधे, श्री राधे
श्री राधे, श्री राधे, श्री राधे

इन सासों की माला में
सदा ही तेरा नाम सिमरूँ
लगी लगन श्री राधा नाम वाली
लगन ये लगाये रखना,
कृपा बरसाए रखना
॥ हे महा रानी कृपा बरसाए…॥
श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा
श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा

तेरे नाम के रंग में रंग के
मैं डोलूँ बृजगलियन में
हे राधा रानी हे महा रानी
कहें चित्र विचित्र श्यामा प्यारी
वृंदावन बसाये रखना,
कृपा बरसाए रखना
॥ हे महा रानी कृपा बरसाए…॥
श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा
श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा

Learn More –

दोस्तों आशा करता हूँ कि आप को Krishna bhajan lyrics in Hindi इस पोस्ट से अवश्य लाभ हुआ होगा। अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी है तो इसे आप अपने सभी Friends के साथ शेयर जरूर करें। हमें Comment करके ज़रूर बताये। इस पोस्ट को लास्ट तक पड़ने के लिए दिल से आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद!

3 thoughts on “Radha Krishna Bhajan Lyrics in Hindi | मेरी विनती यही है राधा रानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *