बैंक अकाउंट
बैंक आज के समय में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं | हमारेजीवन के इस हिस्से को हम बहुत संभल कर तथा सही से उपयोग करअपने जीवन को सरल और स्वाभाविक बना सकते हैं |
आज के समय में जब हम मेहनत करके धन कमाते हैं तो उसे सँभालने केलिए सरकार ने बैंक के रूप में एक उचित व्यवस्था बना रखी है | जिसमेंहम अलग अलग तरीके से अपने रुपये जमा कर सकते हैं | जहाँ हमारारुपया सुरक्षित रहता है |
बैंक में हर इंसान कि ज़रूरत के हिसाब से अलग अलग प्रारूप के अकाउंटबना रखे हैं | जिसमें समय अवधि के हिसाब से अपने जमा किये हुए रुपयेपर हमें कुछ इंटरेस्ट भी मिलता है | बहुत सी सुविधाएँ जैसे होम लोन, कारलोन, पर्सनल लोन भी एक खाता धारक आसानी से प्राप्त कर सकता है |
इसके होने को 2 फायदे हैं | एक तो हम अपना धन सुरक्षित रख सकते हैं | दूसरा हमें कुछ रुपये बैंक की ओर से भी इंटरेस्ट के रूप में भी मिलता है | अपनी मेहनत की राशी को संभाल के रखने का अधिकार हम सभी का है, जिसे हमें सही तरीके से उपयोग करना चाहिए |
बैंक अकाउंट के प्रकार
सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों के बैंक भारत में अपनी सेवा हरभारतीय के लिए प्रदान कर रहे हैं | ये भारत के हर हिस्से में छोटी या बड़ीब्रांच के रूप में मुहैया कराते हैं | बैंक की पौलिसी के हिसाब से हर एकखाता धारक को बराबर का सम्मान तथा उनके पैसे कि सही स्थितिउपलब्ध करवाना है | बैंक अपने खाता धारकों को उनके अकाउंट केअनुरूप ही इंटरेस्ट देता है | 24 घन्टे कि कस्टोमर सपोर्ट देना तथा उनकीपरेशानी के हिसाब से उचित कार्यवाही करना इनके आवश्यक है |
बैंक में आप बहुत से प्रकार के अकाउंट खोल सकते हैं | क्रमशः इस प्रकारहैं |
सेविंग अकाउंट
सेविंग अकाउंट मुख्यतः उन लोगों के लिए होता है जिनको अपने अकाउंटमें कम पैसा रखते हुए उसका उपयोग अपने रोज़मर्रा कि जिंदगी में करनाहै | इसमें आप कम रुपयों से अपना अकाउंट शुरु कर सकते हैं | सेविंगअकाउंट के लिए आपको कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ कि ज़रूरत पड़ती है |
करंट अकाउंट
ये अकाउंट उन लोगों के लिए होता है जिनका कोई व्यापार चल रहा है | व्यापारी लोगों के लिए सही रेट पर इंटरेस्ट के साथ इस अकाउंट कोखुलवाया जाता है| इसकी शुरआत 50000 रुपये से होती है |
एफ डी अकाउंट
इस अकाउंट में आप एक फिक्स समयावधि के लिए अपने पैसे जमा करसकते हैं जिसको समय पूरा होने पर ही आप बाहर निकाल सकते हैं | समयावधि अलग टर्म के लिए होती है और कस्टोमर कि सुविधा पर निर्भरकरती है | इसमें आपको पैसों के हिसाब से और समयावधि के अनुरूप3.50 % से लेकर 7.25 % तक इंटरेस्ट मिल जाता है |
डीमैट अकाउंट
जब कोई इंसान अपनी इच्छा से शेयर बाज़ार में अपने पैसे लगाना चाहे तोउसके लिए भी अकाउंट की सुविधा है | जिसमें आप अपने हिसाब से शेयरबाज़ार के उतार चढाव को देखकर अपने पैसे रख सकते हैं तथा एक्सपर्टटीम की सुविधा भी ले सकते हैं |
ज़रूरी दस्तावेज़
खाता ग्राहकों को कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ कि ज़रूरत होती है |
ऑनलाइन तरीके से भी आप अपना खाता खोल सकते हैं | इसके लिएआप किसी भी कोपुटर (जिसमें इन्टरनेट की सुविधा हो) के ज़रिये घर बैठेअपना खाता खोल सकते हैं | ऑनलाइन खाता खोलते समय आप अपनेसभी आवश्यक कागजों को अपने पास रखें | बैंक की दी हुई गाइड लाइनको फॉलो करने पर आप आसानी से बैंक में अपना खाता खोल सकते हैं | जिसे आप अपने मोबाईल या कंप्यूटर से कहीं से भी ओपराते भी करसकते हैं |