March 17, 2024

बैंक अकाउंट कि ज़रूरत और सुविधाएँ

बैंक अकाउंट

बैंक आज के समय में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं | हमारेजीवन के इस हिस्से को हम बहुत संभल कर तथा सही से उपयोग करअपने जीवन को सरल और स्वाभाविक बना सकते हैं |

आज के समय में जब हम मेहनत करके धन कमाते हैं तो उसे सँभालने केलिए सरकार ने बैंक के रूप में एक उचित व्यवस्था बना रखी है | जिसमेंहम अलग अलग तरीके से अपने रुपये जमा कर सकते हैं | जहाँ हमारारुपया सुरक्षित रहता है |

बैंक में हर इंसान कि ज़रूरत के हिसाब से अलग अलग प्रारूप के अकाउंटबना रखे हैं | जिसमें समय अवधि के हिसाब से अपने जमा किये हुए रुपयेपर हमें कुछ इंटरेस्ट भी मिलता है | बहुत सी सुविधाएँ जैसे होम लोन, कारलोन, पर्सनल लोन भी एक खाता धारक आसानी से प्राप्त कर सकता है |

इसके होने को 2 फायदे हैं | एक तो हम अपना धन सुरक्षित रख सकते हैं | दूसरा हमें कुछ रुपये बैंक की ओर से भी इंटरेस्ट के रूप में भी मिलता है | अपनी मेहनत की राशी को संभाल के रखने का अधिकार हम सभी का है, जिसे हमें सही तरीके से उपयोग करना चाहिए |

बैंक अकाउंट के प्रकार

सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों के बैंक भारत में अपनी सेवा हरभारतीय के लिए प्रदान कर रहे हैं | ये भारत के हर हिस्से में छोटी या बड़ीब्रांच के रूप में मुहैया कराते हैं | बैंक की पौलिसी के हिसाब से हर एकखाता धारक को बराबर का सम्मान तथा उनके पैसे कि सही स्थितिउपलब्ध करवाना है | बैंक अपने खाता धारकों को उनके अकाउंट केअनुरूप ही इंटरेस्ट देता है | 24 घन्टे कि कस्टोमर सपोर्ट देना तथा उनकीपरेशानी के हिसाब से उचित कार्यवाही करना इनके आवश्यक है |

बैंक में आप बहुत से प्रकार के अकाउंट खोल सकते हैं | क्रमशः इस प्रकारहैं |

सेविंग अकाउंट
करंट अकाउंट
एफ डी अकाउंट
डीमैट अकाउंट

सेविंग अकाउंट

सेविंग अकाउंट मुख्यतः उन लोगों के लिए होता है जिनको अपने अकाउंटमें कम पैसा रखते हुए उसका उपयोग अपने रोज़मर्रा कि जिंदगी में करनाहै | इसमें आप कम रुपयों से अपना अकाउंट शुरु कर सकते हैं | सेविंगअकाउंट के लिए आपको कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ कि ज़रूरत पड़ती है |

करंट अकाउंट

ये अकाउंट उन लोगों के लिए होता है जिनका कोई व्यापार चल रहा है | व्यापारी लोगों के लिए सही रेट पर इंटरेस्ट के साथ इस अकाउंट कोखुलवाया जाता है| इसकी शुरआत 50000 रुपये से होती है |

एफ डी अकाउंट

इस अकाउंट में आप एक फिक्स समयावधि के लिए अपने पैसे जमा करसकते हैं  जिसको समय पूरा होने पर ही आप बाहर निकाल सकते हैं | समयावधि अलग टर्म के लिए होती है और कस्टोमर कि सुविधा पर निर्भरकरती है | इसमें आपको पैसों के हिसाब से और समयावधि के अनुरूप3.50 % से लेकर 7.25 % तक इंटरेस्ट मिल जाता है |

डीमैट अकाउंट

जब कोई इंसान अपनी इच्छा से शेयर बाज़ार में अपने पैसे लगाना चाहे तोउसके लिए भी अकाउंट की सुविधा है | जिसमें आप अपने हिसाब से शेयरबाज़ार के उतार चढाव को देखकर अपने पैसे रख सकते हैं तथा एक्सपर्टटीम की सुविधा भी ले सकते हैं |

ज़रूरी दस्तावेज़

खाता ग्राहकों को कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ कि ज़रूरत होती है |

1. पैन कार्ड
2. आधार कार्ड
3. पासपोर्ट फोटो
4. आई डी प्रूफ
5. स्थायी पता

ऑनलाइन खाता खुलवाना है?

ऑनलाइन तरीके से भी आप अपना खाता खोल सकते हैं | इसके लिएआप किसी भी कोपुटर  (जिसमें इन्टरनेट की सुविधा हो) के ज़रिये घर बैठेअपना खाता खोल सकते हैं | ऑनलाइन खाता खोलते समय आप अपनेसभी आवश्यक कागजों को अपने पास रखें | बैंक की दी हुई गाइड लाइनको फॉलो करने पर आप आसानी से बैंक में अपना खाता खोल सकते हैं | जिसे आप अपने मोबाईल या कंप्यूटर से कहीं से भी ओपराते भी करसकते हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *