Toxic People Meaning In Hindi :- पढ़े लिखे लोग अक्सर गुस्से में अंग्रेजी के कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग करते है, जिनका अर्थ हमें उस समय नहीं पता होता है।
जी हाँ, कभी न कभी आपने गुस्से में किसी व्यक्ति के मुँह से toxic people शब्द जरूर सुने होंगे। लेकिन क्या आपको इसका सही मतलब पता है ? अगर नहीं तो हम आपको Toxic People Meaning In Hindi में बताने जा रहे है, जहाँ आपको toxic people कौन होते है ? किसी को toxic क्यों बोला जाता है ? अगर कोई आपके लिए इस शब्द का इस्तेमाल करे तो क्या करे ? जैसे सवालों के जवाबों को जानने का मौका मिलेगा, तो आइये आर्टिकल के द्वारा इस जानकारी को पढ़ना प्रारम्भ करते है।
Table of Contents
टॉक्सिक पीपल का हिंदी अर्थ ( Toxic People Meaning In Hindi )
Toxic people का हिंदी अर्थ समझने के लिए हम दोनों शब्दों के अर्थो को जानेंगे।
शब्द हिंदी अर्थ
Toxic जहरीला
People लोग
अर्थात toxic people का हिंदी अर्थ “ जहरीले लोग ” है। इसके अलावा इन शब्दों का प्रयोग बुरे, खराब और दुष्ट लोगों के लिए भी किया जाता है।
टॉक्सिक का समानार्थी शब्द ( Toxic synonyms )
Toxic के हिंदी समानार्थी शब्द – विषैला, घातक, नश्वर, हानिकारक
टॉक्सिक के अंग्रेजी में synonyms words – Poisonous, Noxious, Deadly, Fatal, Mortal
टॉक्सिक का विलोम शब्द ( Toxic Antonyms )
Toxic के हिंदी विलोम शब्द – फायदेमंद, मददगार, विषहीन, गैर विषैले, स्वाथ्यप्रद
टॉक्सिक के अंग्रेजी Antonyms words – beneficial, helpful, nonpoisonous, nontoxic, salubrious.
Toxic people के प्रकार
दोस्तों टॉक्सिक पीपल वे होते है, जो आपकी खुशियों से बहुत ज्यादा जलन रखते है, इसे विस्तार से समझने के लिए हमने toxic people को तीन भागो में बांटा है, आइये तीनो के बारे में विस्तार से चर्चा करते है।
1. Toxic Friends
हम सभी के जीवन में बहुत से दोस्त बनते है, कभी कॉलेज, कभी ऑफिस तो कभी कहीं भी और इन दोस्तों में कुछ दोस्त इतने खराब होते है, कि पूछिए ही मत।
इन्हें सिर्फ आपके मुँह पर आपकी तारीफ करनी आती है और जैसे ही आप कहीं हटेंगे, फिर आप इनसें आपकी बुराई सुनिए, कोई भी कसर नहीं छोड़ते आपको खराब बोलने में तो ऐसे दोस्तों को हम toxic friends का नाम दें तो कुछ गलत नहीं होगा।
2. Toxic Relatives
Toxic relatives नाम सुनकर ही आप पहचान गए होंगे कि हम किसके बारे में बात करने जा रहे है जी, हाँ हर परिवार में कुछ ऐसे भी रिश्तेदार होते है, जो आपके घर मेहमान बनकर आएंगे, लेकिन आपके घर के हर राज को जानने की कोशिश करते है और इतना ही नहीं दुसरो की बुराई करके आपको बीच में घसीटने की पूरी कोशिश करते है, तो ऐसे रिश्तेदारों से कुछ दूरी बनाकर ही रखा जाये तो ज्यादा भलाई होगी।
3. Toxic Other Person
Toxic other person में वो व्यक्ति आते है जिन्हें आपसे कोई लेना देना नहीं होता फिर भी उन्हें आपकी बुराई करके बहुत ही ज्यादा मजा आता है , ऐसे व्यकित ज्यादा दूर नहीं आपके घर के आस पास ही मिल जायेगे।
Toxic people की पहचान
दोस्तों वैसे किसी भी व्यक्ति के लिए Toxic ( जहरीला ) शब्द का इस्तेमाल करना बहुत ही गलत होता है, लेकिन गलत इंसान को गलत कहने में कोई बुराई नहीं होती है तो चलिए toxic people के बारे में कुछ जानकारी हासिल करते है।
- ऐसा इंसान जो आपकी सफल होते न देख पाये।
- जो आपके सही मार्ग में बाधा उत्पन्न करे।
- वह व्यक्ति जो पीठ पीछे आपकी बुराई सबसे करे।
- वह इंसान जो आपकी कमियों का मजाक बनायें।
- ऐसा इंसान जो बेवजह दुसरों के मामलों में दखल दे।
कहाँ देखने को मिलता है ?
जो व्यक्ति आपके मुँह पर आपकी तारीफ और पीठ पीछे आपकी ही बुराई करे तो ऐसे व्यक्तियों के लिए toxic people शब्द का प्रयोग किया जाता है ।
रिप्लाई क्या दें ?
दोस्तों अगर आपको कोई Toxic People बोले तो यह शब्द आपके सम्मान के विरूद्ध बोला गया है और ऐसे में आपको उस व्यक्ति को तुरंत मना करना चाहिए कि आगे से वह ऐसे शब्दों का प्रयोग न ही करे आप उसे अंग्रेजी में “ Don’t say it again. बोल कर भी ऐसा बोलने से मना कर सकते है।
लेकिन इसके बावजूद भी वह आपके प्रति गलत शब्दों का इस्तेमाल करता रहे तो आपको क़ानूनी मदद अवश्य लेनी चाहिए।
इस शब्द का प्रयोग
जैसा कि आपको पता होगा toxic people word use तब किया जाता जब कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति के प्रति अपना गुस्सा व्यक्त करता है आइये एक उदाहरण के द्वारा इस शब्द को और अच्छे से जानने की कोशिश करते है।
उदाहरण – धीरज कुछ सामान लेने के लिए एक दुकानदार के पास गया, वह दुकानदार उस समय दूसरे ग्राहकों को सामान देने में व्यस्त था, काफी समय बीतने के बाद भी धीरज को सामान नहीं मिला इस पर उसे गुस्सा आ गया और उसने दुकानदार पर गुस्से में कहा, why you are ignoring me like toxic people. इस पर दुकानदार को अपनी गलती का अहसास हुआ और इसके बाद उसने धीरज से माफ़ी मांगी और उसे तुरंत सामान निकाल कर दिया।
अन्य जगहों पर Toxic people का इस्तेमाल
Toxic people हम उन व्यक्तियों के लिए प्रयोग करते है जो आपको आगे बढ़ता हुआ नहीं देख पाते आइये एक उदाहरण के द्वारा इसे विस्तार से समझते है।
उदाहरण –
एक महिला जो हर काम में बहुत ही तेज थी और दुसरों की बुराई करने में तो उसने मानो जैसे कोई डिग्री कर रखी हो एक बार वह अपने एक रिश्तेदार के घर गयी और उसने आस पास की बुराइयां करना शुरू कर दिया, उसके रिश्तेदारों को यह बात पसंद नहीं आयी उन्होंने उसको रोका लेकिन वह महिला बुराई करना बंद नहीं की अंत में सभी लोग उससे परेशान होकर उसे वापस घर जाने के लिए बोल दिए और कहा “ Please go from here we don’t have need of Toxic People “.
FAQ’S :
प्रश्न 1 – Toxic people meaning in hindi में बताइये ?
उत्तर - Toxic शब्द का अर्थ होता है “ जहरीला ”, जबकि people शब्द का अर्थ है “ लोग ” अगर हम दोनों शब्दों को मिला दे, तो दोनों शब्दों का सही मतलब है, ऐसे लोग जो आपके लिए मन में ईर्ष्या रखे।
प्रश्न 2 – Toxic people का प्रयोग कब किया जाता है ?
उत्तर - इस शब्द का इस्तेमाल गुस्से के समय में किसी खराब व्यक्ति के लिए प्रयोग किया जाता है।
प्रश्न 3 – इस शब्द का इस्तेमाल किन व्यक्तियों के लिए किया जाता है ?
उत्तर - जिन व्यक्तियों दवारा किया गया कार्य हमें पसंद नहीं आता ये शब्द अक्सर उन्हीं के लिए प्रयोग किया जाता है।
प्रश्न 4 – Toxic People की पहचान क्या होती है ?
उत्तर - जो व्यक्ति आपकी तरक्कियों से नफरत करे और आपके हमेशा पीछे की और धक्का दे समझ जाइये वह व्यकित आपके लिए सही नहीं है और ऐसे ही व्यक्ति toxic people बोले जाते है।
प्रश्न 5 – Toxic people के समानार्थी और विलोम शब्द बताइये ?
उत्तर - Toxic people के समानार्थी शब्द - विषैले, घातक, नश्वर, हानिकारक लोग , Toxic people के विलोम शब्द - फायदेमंद, मददगार, विषहीन, गैर विषैले, स्वाथ्यप्रद लोग.
निष्कर्ष :-
हम आशा करते है, इस आर्टिकल में Toxic People Meaning In Hindi की जानकारी पढ़ने के बाद आपको इसके अर्थ को समझने में काफी मदद मिली होगी इसके अलावा आपने यहाँ toxic people किसे कहते है ? अगर आपको कोई यह शब्द बोले तो आपको इसके रिप्लाई में क्या बोलना चाहिए ?
यह सभी प्रकार की जानकारियों को विस्तार से पढ़ा जिसे पढ़ने के बाद अब आप इस शब्द का सही मतलब जान गए होंगे। अगर आप भविष्य में ऐसी ही उपयोगी जानकारियों से रूपरू होना चाहते है, तो हमारे साथ आगे भी इसी प्रकार बने रहियेगा।
Read Also :-
- आई लव यू का मतलब क्या होता है ? – I love you meaning in hindi
- Meme का मतलब क्या होता है ? – Meme meaning in hindi
- दिस इज नॉट फेयर का मतलब क्या होता है ? – This Is Not Fair Meaning In Hindi
- Motivation meaning in Hindi – मोटिवेशन का मतलब क्या होता है ?
- What is wrong with you का क्या अर्थ होता है ? – What is wrong with you meaning in Hindi
- Coming soon का मतलब क्या होता है ? – Coming soon meaning in hindi
- Debit का मतलब क्या होता है ? – Debit meaning in Hindi
- मुंबई कितना किलोमीटर है ? – Mumbai Kitne Kilometer Hai
- Status का मतलब क्या होता है ? – Status meaning in hindi
- Have a nice day का मतलब क्या होता है ? – Have a nice day meaning in hindi
- दुबई का ₹1 इंडिया में कितना होता है ? – Dubai Ka 1 Rupya India Mein Kitna Hota Hai
- FLN Full Form In Education In Hindi – FLN का फुल फॉर्म क्या होता है ?
- How are you का Reply इंग्लिश में कैसे दें ? – How Are You Ka Reply In English