How Old Are You Meaning In Hindi :- आपकी उम्र क्या है, यह सवाल आपसे अस्पतालों, विद्यालयों व कई अन्य कई स्थानों पर अवश्य ही पूछा जाता होगा लेकिन कभी- कभी यह प्रश्न अंग्रेजी भाषा में पूछे जाने पर इसका जवाब याद ही नहीं रहता है।
इसलिए आपकी इस समस्या को खत्म करने के लिए हम how old are you meaning in hindi में बताने जा रहे है, जिसे जानने के बाद आपको इस प्रश्न का हिंदी अर्थ क्या होता है ? इसे कब और कहाँ पूछा जाता है ? और इसकी जगह और कौन सा प्रश्न पूछा जा सकता है, इन सभी प्रश्नों के जवाब आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताएं जायेंगे, तो आइये इस जानकारी को पढ़ना प्रारम्भ करते है।
Table of Contents
How Old Are You Meaning In Hindi
इस प्रश्न का हिंदी अर्थ जानने के लिए हमें इसके हर एक शब्द की हिंदी के बारे में जानना होगा तो चलिए जानते है how old are you के प्रत्येक शब्दों का हिंदी अर्थ क्या होता है ?
शब्द हिंदी अर्थ
How कैसे
old पुराने (उम्र के लिए प्रयुक्त)
Are हो
you तुम/ आप
अगर हम पूरे वाक्य how old are you का हिंदी अर्थ समझने की कोशिश करे तो इसका हिंदी में मतलब होता है कि आप कितने साल के हो या आपकी उम्र कितनी है ?
यह प्रश्न कहाँ देखने को मिलता है ?
यह प्रश्न आपको छोटे बच्चों की किताबों में जरूर देखने को मिल जायेगा इसके अलावा अस्पताल में पर्चा बनवाते समय, किसी प्रकार का डॉक्यूमेंट बनवाते समय, जन्म प्रमाणपत्र बनवाते समय, विवाह प्रमाण पत्र बनवाते समय आदि जगहों पर यह सवाल पूछे जाते है।
इसके रिप्लाई में क्या बोले ?
अगर कोई आपसे how old are you बोल कर आपकी उम्र के बारे में पूछे तो आपको भी इसके रिप्लाई में I am ___ years old बोल कर जवाब देना चाहिए या आप उसे हिंदी में “मैं ___ साल का हूँ।” बोलकर इस प्रश्न का जवाब दे सकते है।
इस प्रश्न का प्रयोग
जैसा कि आपको पता होगा इस प्रश्न को आपकी उम्र जानने के लिए प्रयोग किया जाता है इसलिए एक उदाहरण के द्वारा हम इसे और विस्तार से समझने का प्रयास करेंगे।
उदाहरण – दीपक 5 वर्ष का हो चुका था इसलिए उसके मम्मी पापा अब उसका एड्मिसन किसी स्कूल में करवाना चाहते थे। अगले दिन सुबह दीपक और उसके मम्मी पापा पास के स्कूल में गए जहाँ एक मैडम ने दीपक से How old are you का प्रश्न किया,
दीपक के मम्मी पापा ने उसे पहले से इन प्रश्नों के जवाब याद करा रखे थे इसलिए उसने मैडम को तुरंत इस प्रश्न का जवाब दिया। Mam, I am five years old. दीपक के इस जवाब को सुनकर मैम ने उसे Good कहा और उसका एड्मिशन नर्सरी क्लास में कर लिया।
अन्य जगहों पर इसका प्रयोग
आप इस प्रश्न में कुछ नये शब्द जोड़कर इसके अर्थ में परिवर्तन कर सकते है उस परिस्थित में how old are you का अर्थ “आप कितने साल के है “ यह नहीं बल्कि कुछ और ही होगा तो चलिए इस प्रश्न के दूसरे अर्थ को जानने के लिए एक उदाहरण पर नजर डालते है।
उदाहरण– एक कर्मचारी करीब 20 सालों से एक कंपनी में कार्य कर रहा था, इन 20 सालों में उसने काफी मेहनत की और कंपनी को काफी फायदा पहुंचाया इस बात से खुश होकर उस कंपनी के मालिक ने उसे अपने पास बुलाया और पूछा, “ Dinesh , how old are you in this company, मालिक के इस सवाल पर दिनेश ने जवाब दिया ,” सर मैं करीब 20 साल से आपकी कंपनी में सेवा दे रहा हूँ।”
इसके बाद उस कंपनी के मालिक ने दिनेश का प्रोमोशन कर दिया और उसे उसकी नयी जिम्मेदारी की बधाई दी , सुधीर ने भी अपने मालिक को धन्यवाद दिया।
इस प्रश्न के स्थान पर दूसरे प्रश्न का प्रयोग
जी हाँ, आप how old are you प्रश्न के स्थान पर what is your age ? प्रश्न का भी प्रयोग कर सकते है जिसका हिंदी अर्थ “आपकी उम्र कितनी है “होता है।
अधिकतर लोग इंग्लिश स्पीकिंग के दौरन what’s your age बोल कर भी आपकी उम्र के बारे में पूछ सकते है तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा कि उम्र जानने के लिए हम कितने प्रकार के प्रश्न पूंछ सकते है।
उम्र सम्बंधित कुछ प्रश्न
दोस्तों आपसे आपकी या आपके परिवार में सदस्यों की उम्र कभी भी कही भी पूछी जा सकती है तो आइये इन प्रश्नो और इनके उत्तरों के बारे में एक बार पढ़ लेते है।
1 – How old are you ?
Ans – I am ___ years old.
2 – How old are your father ?
Ans – My father is ___ years old.
3 – How old are your mother ?
Ans – My mother is ___ years old.
4 – How old are your brother ?
Ans – My brother is ___ years old.
FAQ’S :
प्रश्न 1 – How old are you meaning in hindi में बताइये ?
उत्तर- How old are you को हिंदी अर्थ “ आप कितने वर्ष के है " होता है।
प्रश्न 2 – How old are you प्रश्न आपसे कब पूछा जाता है ?
उत्तर - यह प्रश्न आपसे आपकी उम्र के बारे में पता करने के लिए पूछा जाता है।
प्रश्न 3 – अपने यह प्रश्न कहाँ कहाँ पूछे जाते है ?
उत्तर - यह प्रश्न आपसे अस्पतालों में पर्चा बनवाते समय, विद्यालयों में टीचरों द्वारा और किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आपसे आपकी उम्र जानने के लिए पूछा जाता है।
प्रश्न 4 – इस प्रश्न के रिप्लाई में क्या बोला जाता है ?
उत्तर - इस प्रश्न के जवाब में आप I am____years old बोल सकते है।
प्रश्न 5 – How old are you की जगह पर और कौन सा प्रश्न पूछा जा सकता है ?
उत्तर - आप किसी से उसकी उम्र पूंछने के लिए उससे how old are you पूछते होंगे किन्तु आप इसकी जगह what is your age प्रश्न भी पूछ सकते है।
निष्कर्ष :-
इस आर्टिकल में आपको how old are you meaning in hindi में बताने का तात्पर्य था कि आपको इस प्रश्न का सही अर्थ पता चल सके और इसके साथ इस ही यह प्रश्न कहाँ पूछा जाता है ? और किसलिए पूछा जाता है ? यह भी पता चल सके।
हम आशा करते है, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके इन सभी प्रश्नों के जवाब जरूर मिले होंगे अगर आप ऐसी ही खास जानकारियों को आगे भी पढ़ना चाहते है तो हमारे साथ भविष्य में बने रह सकते है ।
Read Also :-
- आई लव यू का मतलब क्या होता है ? – I love you meaning in hindi
- Meme का मतलब क्या होता है ? – Meme meaning in hindi
- दिस इज नॉट फेयर का मतलब क्या होता है ? – This Is Not Fair Meaning In Hindi
- Motivation meaning in Hindi – मोटिवेशन का मतलब क्या होता है ?
- What is wrong with you का क्या अर्थ होता है ? – What is wrong with you meaning in Hindi
- Coming soon का मतलब क्या होता है ? – Coming soon meaning in hindi
- Debit का मतलब क्या होता है ? – Debit meaning in Hindi
- मुंबई कितना किलोमीटर है ? – Mumbai Kitne Kilometer Hai
- Status का मतलब क्या होता है ? – Status meaning in hindi
- Have a nice day का मतलब क्या होता है ? – Have a nice day meaning in hindi
- दुबई का ₹1 इंडिया में कितना होता है ? – Dubai Ka 1 Rupya India Mein Kitna Hota Hai
- FLN Full Form In Education In Hindi – FLN का फुल फॉर्म क्या होता है ?
- How are you का Reply इंग्लिश में कैसे दें ? – How Are You Ka Reply In English
- टॉक्सिक पीपल का मतलब क्या होता है ? – Toxic People Meaning In Hindi