March 24, 2024
Nice to meet you Ka Reply Kya Hoga

जानें Nice to meet you का Reply क्या होगा ? – Nice to meet you Ka Reply Kya Hoga

Nice to meet you Ka Reply Kya Hoga :- जब हम किसी से मिलकर आते है, तो अक्सर हम Nice to meet you वाक्य का इस्तेमाल करते हैं। यह वाक्य बोलते हुए हमारे चेहरे पर एक Smile होती है।

अधिकतर इस वाक्य का इस्तेमाल हम अपने सगे- संबंधियों, दोस्तों के साथ करते है। पर कभी – कभी हम इस वाक्य का इस्तेमाल अजनबी के साथ भी कर लेते है, क्योंकि हमें उनके साथ मिलकर अपनापन सा महसूस होता है।

लेकिन, बहुत से लोगों को पता ही नहीं होता आखिर इसका Reply कैसे देना है। आज हम आपको इस लेख के जरिए बताएंगे कि Nice to meet you का Reply कैसे दें ?  साथ ही इसका मतलब क्या होता है ? और इससे जुड़ी अन्य जानकारी के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। तो चलिए शुरू करते है।


Nice to meet you का Reply कैसे दें ? – Nice to meet you Ka Reply Kya Hoga

जब हमसे कोई मिलने आता ही और बातचीत के दौरान उसे हमसे बात करके अच्छा लगता है, तो वो बातचीत के अंत में Nice to meet you वाक्य का इस्तेमाल करता है तब हमें इसके Reply में “Same Here” बोलना चाहिए।


Nice to meet you In Hindi meaning

किसी भी बात का Reply देने से पहले आपको उस बात का मतलब अच्छे से पता होना चाहिए। Nice to meet you का हिंदी में अर्थ होता है कि “आपसे मिलकर अच्छा लगा” इससे सुनकर सामने वाले को भी अच्छा लगता है।


Nice to meet you का Reply देने के अन्य तरीक

Nice to meet you का Reply देने के बहुत से तरीके है। इससे सामने वाले पर अच्छा Impression भी पड़ता है और सामने वाले को सुनने में भी अच्छा लगता ही। जैसे :-

1.Same Here

Same Here, Nice to meet you का एक अछा और सबसे Common Reply है। इसका अर्थ होता मेरा भी यही विचार है या मुझे भी। यह रिप्लाई आप किसी भी परिचित या अपरिचित व्यक्ति को दे सकते हैं। इसका मतलब यह होता है कि आपको भी सामने वाले से मिलकर अच्छा लगा।

2.Thanks

Thanks!  इसका अर्थ होता है धन्यवाद। वैसे तो यह एक थोड़ा Rude Reply होगा, परन्तु फिर भी इसका इस्तेमाल अधिकतर Nice to meet you के Reply में किया जाता है। आप इसे तब उपयोग करें जब सामने वाले से मिलकर आपका मूड ख़राब हो गया हो या फिर आपकी उससे मिलने की  इच्छा ही नहीं थी फिर भी सामने वाले से आपको मिलना पड़ा !

3.The Pleasure is Mine

The Pleasure is Mine से मतलब है “ ख़ुशी मेरी है ” या फिर कह सकते हैं, कि आपको सामने वाले से मिलकर ज्यादा ख़ुशी हुई है। जब आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिलें जिससे मिलकर आपको ज्यादा अच्छा लगा या फिर आपको एक दम से मिलकर उस व्यक्ति से खुशी हुई हो। तो आप इस वाक्य का उपयोग Reply के रूप में कर सकते हैं।

4. Nice to meet you too

यदि आप जवाब को थोड़ा बड़ा करना चाहते हैं तो आप Nice to meet you too भी कह सकते हैं। इसका हिंदी मीनिंग होता है मुझे भी आपसे मिलकर अच्छा लगा।

5. It was nice meeting you too

जब आपको भी उस व्यक्ति से मिलकर अच्छा लगे तो It was nice meeting you too कहकर आप उसके Nice to meet you का Reply दे सकते हैं। इसका अर्थ होता है, मुझे भी आपसे मिलकर अच्छा लगा।

6.I’m Glad That We Met

इस Reply का इस्तेमाल आप केवल Special लोगों के लिए ही कर सकते है। इसका अर्थ होता है मुझे ख़ुशी हुई कि आखिरकार हम मिले। यह Reply आप उस व्यक्ति को दे सकते हैं जिससे मिलने के लिए आप काफी समय से इंतजार कर रहे थे या मिलना चाहते थे। वह कोई Celebrity या आपका Crush भी हो सकता है, जिसके साथ डेट पर जाने के लिए आप Excited हो।


Nive to meet you का Reply देने के क्या फायदे है ?

जब कोई व्यक्ति आपसे बातचीत के अंत में एक बड़ी सी Smile के साथ बोल रहा है Nice to meet you तो व्यक्ति आपको संकेत दे रहा है कि उसे आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा और मैं आगे भी आपसे मिलना चाहता हूं।

आपके Reply देने के तरीके से उसे पता चल जाता है कि आपको भी उससे मिल कर अच्छा लगा और आप आगे भी मिलना चाहते है।  इससे आपके आपसी रिश्ते अच्छे रहते हैं और लंबे समय तक रिश्ते के बरकरार रहने के Chance होते है।


निष्कर्ष :

हमने आपको अपने इस लेख के जरिए Nice to meet you Ka Reply Kya Hoga. साथ ही इसका मतलब क्या होता है और इससे जुड़ी  सारी जरूरी जानकारी देने का प्रयास किया। उम्मीद है आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा।


FAQ’S :

Q1. Nice to meet you का Reply कैसे दें ? – Nice to meet you Ka Reply Kya Hoga

उत्तर: आप same here, it was nice meeting you too, और अन्य तरीके से बोलकर दे सकते है

Q2. Nice to meet you का Reply देने के फायदे क्या है ?

उत्तर: इससे आपसे आपसी रिश्ते अच्छे बने रहते है।

Q3. Nice to meet you का मतलब क्या होता है ?

उत्तर:  इसका मतलब होता है " आपसे मिलकर अच्छा लगा"।

Q4. Nice to meet you किस बात का संकेत होता है ?

उतर : व्यक्ति आपको संकेत देना चाहता है, कि उसे आपसे मिलकर अच्छा लगा और वो आगे भी आपसे मिलना चाहता है।

Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *