Mock test meaning in hindi :- आप अपने स्कूल या कॉलेज में कभी ना कभी Mock test दिए होंगे, लेकिन क्या आपको यह पता है, कि Mock test का मतलब क्या होता है ? और Mock test को हिंदी में क्या कहते हैं ?
यदि नहीं पता है, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको Mock test के बारे में पुरा जानकारी देंगे। और यह भी बताएंगे कि Mock test कैसे दिया जाता है ? तो बने रहीये इस आर्टिकल के साथ और चलिए जानते हैं।
Table of Contents
Mock test क्या होता है ?
Mock test एक प्रकार की practice परीक्षा होती है। यह परीक्षा नकली परीक्षा के समान होती हैं, जिसमें स्टूडेंट जिस भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो होते हैं, उसी से संबंधित प्रश्न किए जाते हैं। इससे स्टूडेंट्स को यह अंदाजा लग जाता है कि उनकी तैयारी असली परीक्षा के लिए कितनी अच्छी है या फिर उन्हें किस subject में और बेहतर तैयारी करनी है।
बहुत से students अलग-अलग institute के entrance exam की तैयारी करते रहते हैं। Mock test में उन्हें entrance exam में जिस पैटर्न से और जिस प्रकार से प्रश्न आते हैं, उसी प्रकार से प्रश्न mock test में दिए जाते हैं।
Mock test के जरिए छात्र यहां पर देख सकते हैं कि उनकी exam को लेकर तैयारी कैसी है या फिर उन्हें किस चीज पर मेहनत करने की आवश्यकता है।
Mock test में प्राप्त किए हुए अंकों के आधार पर केवल छात्र की एग्जाम को लेकर कितनी तैयारी है यह अनुमान लगाया जाता है। इन अंको का असली exam या result से कोई संबंध नहीं होता।
Mock test में आपका question पेपर असली परीक्षा के question पेपर जैसा ही दिया जाता है। वह उसी pattern पर based होता है, जो pattern असली परीक्षा के प्रश्न पत्र में दिया जाएगा।
Mock Test meaning in hindi ( Mock test का हिंदी अर्थ क्या होता है ? )
Mock का हिंदी अर्थ नकली होता है test का हिंदी में अर्थ परीक्षा होता है, तो इस तरह से mock test का हिंदी meaning नकली परीक्षा होता है।
Mock test के कुछ समानार्थी शब्द
मॉक टेस्ट का मतलब जान लेने के बाद यदि हम बात करें कि मॉक टेस्ट का समानार्थी शब्द क्या होता है तो मॉक टेस्ट के कुछ समानार्थी शब्द कुछ इस प्रकार है जैसे :-
- Fake test
- Mock
- Unreal exam
- Dummy exam (डमी परीक्षण)
Mock टेस्ट से बने कुछ महत्वपूर्ण वाक्य।
- अभिनव कल से इंग्लिश विषय का Mock टेस्ट देने जा रहा है।
- अभिनव सभी विषयों का mock टेस्ट ऑनलाइन देगा।
- अभिनव Mock test देंने के बहुत आतुर है, और वह अपना पढ़ा हुआ मापन चाहता है।
- अभिनव अपने क्लास के सभी विषय का mock टेस्ट का result देखने के आतुर है।
- अभिनव यह जनता है की अगर मुझे असली परीक्षा में अच्छा अंक प्रपात करना है, तो सभी विषयों का mock test देना अति आवस्यक है।
- अभिनव मॉक टेस्ट में बहुत अच्छा नंबर लाया है।
Mock test के फायदे
- ऐसे स्टूडेंट्स जो गवर्नमेंट जॉब के लिए तैयारी कर रहे हैं उन्हें mock test के बारे में बखूबी पता होता है, बल्कि उन्हें इसके बारे में पता होना बहुत जरूरी होता है। ऑनलाइन mock test students को काफी फायदा पहुंचाता है।
- online mock test से छात्रों को असली एग्जाम में आने वाले pattern का अनुभव हो जाता है। जिससे उन्हें असली परीक्षा देने में आसानी अनुभव होती है।
- Student mock test के द्वारा अपनी तैयारी को judge कर सकते हैं और उसी प्रकार अपने टाइम टेबल को मैनेज करके और बेहतर तरीके से असली एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं।
- ऑनलाइन मॉक टेस्ट के द्वारा छात्र को यह पता लग जाता है कि question पेपर के कौन से question पर उन्हें कितना टाइम लगाना है।
Mock test कैसे दे ?
- आप जिस भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं सबसे पहले उसकी वेबसाइट पर visit करें।
- ऐसे छात्र जो पहली बार परीक्षा दे रहे हैं उन्हें mock test देने से पहले registration करना पड़ता है।
- Registration के बटन पर क्लिक करके इसे पूरा करें।
- रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद आपको particular वेबसाइट पर अकाउंट बनाना होता है, जिसमें email id, password तथा मोबाइल नंबर इत्यादि दर्ज करना होता है।
- यह करने के बाद आपके नंबर पर एक otp यानी one time password आता है, जिसे दर्ज करने के बाद आप sign in कर सकते हैं।
- इसके बाद आप जिस भी पेपर की तैयारी कर रहे हैं उस एग्जाम को select करना होगा।
- इसके बाद आपको कुछ instruction शो होंगे।
- अब आपका mock test शुरू हो जाएगा और test पूरा करने पर या फिर समय सीमा समाप्त हो जाने पर आप उस test को submit कर दे।
- Submit करने के तुरंत बाद ही आपके द्वारा अर्जित किए गए number आप देख पाते हैं।
Mock test meaning in other languages
1. mock test meaning in Marathi
Ans :- mock test का मराठी भाषा में मतलब होगा “मॉक टेस्ट”
2. mock test meaning in Tamil
Ans :- mock test का तमिल भाषा में मतलब होगा “போலி சோதனை”
3. mock test meaning in Malayalam’s
Ans :- mock test का मलयालम भाषा में मतलब होगा “മോക്ക് ടെസ്റ്റ്”
4. mock test meaning in Telegu
Ans :- mock test का तेलुगु भाषा में मतलब होगा “మాక్ టెస్ట్”
5. mock test meaning in Bengali
Ans :- mock test का बंगाली भाषा में मतलब होगा “মৌখিক পরীক্ষা”
6. mock test meaning in kannada
Ans :- mock test का कन्नड़ भाषा में मतलब होगा “ಅಣಕು ಪರೀಕ್ಷೆ”
7. mock test meaning in assamesi
Ans :- mock test का आसामी भाषा में मतलब होगा “মক টেষ্ট”
FAQ,s
Q 1. Mock Test क्या है ?
Ans- मॉक टेस्ट एक ऐसा टेस्ट होता है, जो कि परीक्षा से पहले लिया जाता है ताकि विद्यार्थी पहले से ही आने वाले परीक्षा के लिए तैयार रहें और अच्छे से नंबर ला सकें।
Q 2. मॉक टेस्ट कैसे दिया जाता है ?
Ans- आप जिस भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं सबसे पहले उसकी वेबसाइट पर visit करें। और mock test देने वाले वेबसाइट पर सबसे पहले registration करे।
Q 3. Mock Test को हिंदी में क्या कहेंगे ?
Ans- Mock Test एक इंग्लिश शब्द है जिसको हिंदी में नकली टेस्ट कहा जाता है। Mock Test भी मेन टेस्ट की तरह ही होता है बस फर्क इतना होता है कि यह अभ्यास के लिए कराया जाता है, ताकि पहले उसके बारे में आप तैयार रहें।
[ निष्कर्ष, conclusion ]
तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम लोग जाने है, की Mock test का मतलब क्या होता है ? ( Mock test meaning in hindi ) और Mock test कैसे दिया जाता है ?
इसके अलावा इस आर्टिकल में हम लोग यह भी जाने हैं कि Mock test को हिंदी में क्या कहते हैं? तो यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के पास भी जरूर शेयर करें।
Read Also :-
- आई लव यू का मतलब क्या होता है ? – I love you meaning in hindi
- Meme का मतलब क्या होता है ? – Meme meaning in hindi
- दिस इज नॉट फेयर का मतलब क्या होता है ? – This Is Not Fair Meaning In Hindi
- Motivation meaning in Hindi – मोटिवेशन का मतलब क्या होता है ?
- What is wrong with you का क्या अर्थ होता है ? – What is wrong with you meaning in Hindi
- Coming soon का मतलब क्या होता है ? – Coming soon meaning in hindi
- Debit का मतलब क्या होता है ? – Debit meaning in Hindi
- मुंबई कितना किलोमीटर है ? – Mumbai Kitne Kilometer Hai
- Status का मतलब क्या होता है ? – Status meaning in hindi
- Have a nice day का मतलब क्या होता है ? – Have a nice day meaning in hindi
- दुबई का ₹1 इंडिया में कितना होता है ? – Dubai Ka 1 Rupya India Mein Kitna Hota Hai
- FLN Full Form In Education In Hindi – FLN का फुल फॉर्म क्या होता है ?
- How are you का Reply इंग्लिश में कैसे दें ? – How Are You Ka Reply In English
- टॉक्सिक पीपल का मतलब क्या होता है ? – Toxic People Meaning In Hindi
- जानें Nice to meet you का Reply क्या होगा ? – Nice to meet you Ka Reply Kya Hoga