Astaghfirullah meaning in hindi :- उर्दू का एक शब्द है “ अस्तग़फिरउल्लाह ” जिसे आपने कई बार अपने मुस्लिम दोस्तों के मुँह से सुना होगा लेकिन इस शब्द के सही मतलब की जानकारी न होने के कारण शायद आपको अपने दोस्तों की बात न समझ आयी हो।
इसलिये आज इस आर्टिकल में आपको Astaghfirullah meaning in hindi की सही जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमे आपको इस शब्द के हिंदी अर्थ और इसके प्रयोगों के बारे में विस्तार से बताया जायेगा तो चलिए मित्रों इसे पढ़ना शुरू करते है।
Table of Contents
Astaghfirullah meaning in hindi
अस्तग़फिरउल्लाह ( Astaghfirullah ) एक उर्दू शब्द है, जिसका प्रयोग खुदा से किसी गलती की क्षमा मांगने के लिए किया जाता है। जी, हाँ इस शब्द का हिंदी अर्थ “ क्षमा माँगना “ है।
अस्तग़फिरउल्लाह ( माफ़ी माँगना ) क्यों जरुरी है
धर्म कोई भी हो अगर आप उसमे अच्छाइयाँ देखेंगे तो लगभग आपको सभी धर्मो में समानता देखने को मिलेगी। यह इसलिए क्योकि हर धर्म में किसी गलत काम करने के बाद माफ़ी मांगने के लिए बोला जाता है,
अगर आप अपनी गलतियों का प्रायश्चित नहीं करते है तो आपको मृत्यु के बाद उन्हीं गलत कर्मो की सजा को भोगना पड़ता है।
अक्सर आपने सुना होगा जब किसी इंसान के साथ कुछ गलत होता है तो अपने खुदा के सामने खड़ा होकर यही सवाल करता है कि “ या खुदा किस जन्म के बुरे कामो की सजा दे रहा है “ इसलिए हमे बचपन से सिखाया जाता है कि पहली बात गलती न करो और अगर भूलवश हो भी जाये तो अपनी गलती का अहसास करके तुरंत माफ़ी मांग लो।
Astaghfirullah शब्द कहाँ देखने को मिलता है ?
मुस्लिम परिवारों में खुदा से इबादत करते समय अस्तग़फिरउल्लाह ( Astaghfirullah ) शब्द का प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा इस शब्द का प्रयोग मुस्लिम धर्म के पवित्र ग्रंथो में भी किया गया है।
इस शब्द का प्रयोग
इंसान को अपनी गलती का अहसास होना बहुत जरुरी है बिना इसके कोई भी इंसान या खुदा आपको माफ़ नहीं कर सकता है। इसलिए अस्तग़फिरउल्लाह ( Astaghfirullah ) शब्द का इस्तेमाल आपको अपने सच्चे दिल से ही करना चाहिए। अगर आप ऊपरी मन से इस शब्द का प्रयोग करते है तो आपकी माफ़ी कबूल नहीं की जाएगी।
Astaghfirullah शब्द का अन्य जगहों पर प्रयोग
जैसा कि आपको बताया गया अस्तग़फिरउल्लाह का मतलब अपने गुनाहों की माफ़ी मांगना होता है इसलिए इसका प्रयोग सोशल एप्लीकेशन के पोस्टों और कमेंट बॉक्स में भी प्रयोग किया जाता है।
जी, हाँ अकसर हम सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी बाते बोल जाते है, जिससे दुसरों की भावनाओं को काफी ठेस पहुँचता है ऐसे में इस शब्द का प्रयोग करके अपनी गलती की माफ़ी मांगी जा सकती है, आइये इस शब्द को और नजदीकी से समझने के लिए एक उदाहरण को देखते है।
उदाहरण – मो. शेख एक बहुत ही नेक दिल व्यक्ति था। वह हमेशा कोशिश करता था कि उससे कोई गुनाह न हो। एक बार शेख ने अपने घर के आंगन में आम के पेड़ को कटवाया उसमें कई पक्षियों के घोसलें और अंडे रखे थे।
पेड़ कटने की वजह से उन पक्षियों के घोसले और अंडे नष्ट हो गए इससे शेख को बहुत दुःख पहुंचा। उसने तुरंत दुआ पढ़ी, या अल्लाह मुझसे आज तक कोई गुनाह नहीं हुआ लेकिन आज गलती से परिंदो का घोसला उजड़ गया, अस्तग़फिरउल्लाह ( Astaghfirullah ) मेरे गुनाहो के लिए मुझे माफ़ करना।
इस शब्द की महत्वता
जब इंसान से किसी प्रकार की गलती होती है तो वह सबसे पहले उस इंसान से मांफी मांगता है जिसके साथ उसने गलत किया है लेकिन अगर वह न मिले तो वह अपने भगवान / रब / खुदा / God के सामने अपनी गलती की माफ़ी मांगता है।
मुस्लिम धर्म के पवित्र ग्रन्थ “ कुरान “ में लिखा है कि अगर आपको आपकी गलती अहसास हो रही है तो खुदा से माफ़ी मांग लेने से आपकी गलती माफ़ कर दी जाएगी। इसलिए हमारे मुस्लिम भाई, बहन अपनी हर गलती की माफ़ी के लिए खुदा के सामने अस्तग़फिरउल्लाह इबादत करते है।
Astaghfirullah ki dua
यह दुआ उर्दू भाषा में लिखी गयी है आप सभी की मदद के लिए हमने हिंदी भाषा में लिखने का प्रयास किया गया है आइये इस दुआ को पढ़ कर खुदा से अपने गुनाहों की माफ़ी मांगी जाये।
अल्लाहुम्मा अन्ता रब्बी ला इलाहा इल्ला अन्ता
खलकतनी व- अना अबदुका
व – अना अला अह – दीका व – वादिका मस ता – तातु
अ – अऊजु बिका
मिन शरि मा सनातु
अबू – उ लका बि – निमति का अलयया व – अबू – उ
बि – जम्बी
फ़ग फिर ली फ- इन्नहू ला यग फिरुजजुनूबा
इल्ला अन्ता
FAQ’S :
प्रश्न 1 – Astaghfirullah meaning in hindi में बताये ?
उत्तर - इस शब्द का हिंदी अर्थ खुदा के सामने अपने गुनाहों की मांफी मांगना होता है।
प्रश्न 2 – अस्तग़फिरउल्लाह ( Astaghfirullah ) किस भाषा का शब्द है ?
उत्तर - यह एक उर्दू शब्द है।
प्रश्न 3 – इस शब्द का इस्तेमाल कब और किसके लिए किया जाता है ?
उत्तर - इस शब्द का इस्तेमाल अपनी गुनाहो की सजा को कम करने के लिए उस इंसान या खुदा से कहा जाता जिसके बस में आपको माफ़ करने की शक्ति हो।
प्रश्न 4 – अस्तग़फिरउल्लाह ( Astaghfirullah ) कहाँ देखने को मिलता है ?
उत्तर - यह शब्द मुस्लिम धर्मो के पवित्रों ग्रंथो में देखने को मिलता है, इसके अलावा अस्तग़फिरउल्लाह शब्द का प्रयोग सोशल मीडिया के पोस्टों और कमेंट बॉक्स में भी देखने को मिलता है।
निष्कर्ष :
इस आर्टिकल के द्वारा आपको Astaghfirullah meaning in hindi के सही अर्थ की जानकारी मिल गयी होगी साथ ही आपको यह भी पता चल गया होगा, कि इस शब्द का इस्तेमाल कब और कहां और किसके लिए किया जाता है।
हम आशा करते है, कि यह रोचक जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हुई होगी, आप आगे भी हमारी वेबसाइट पर इसी प्रकार की जानकारियों से रूबरू होते रहेंगे।
Read Also :-
- आई लव यू का मतलब क्या होता है ? – I love you meaning in hindi
- Meme का मतलब क्या होता है ? – Meme meaning in hindi
- दिस इज नॉट फेयर का मतलब क्या होता है ? – This Is Not Fair Meaning In Hindi
- Motivation meaning in Hindi – मोटिवेशन का मतलब क्या होता है ?
- What is wrong with you का क्या अर्थ होता है ? – What is wrong with you meaning in Hindi
- Coming soon का मतलब क्या होता है ? – Coming soon meaning in hindi
- Debit का मतलब क्या होता है ? – Debit meaning in Hindi
- मुंबई कितना किलोमीटर है ? – Mumbai Kitne Kilometer Hai
- Status का मतलब क्या होता है ? – Status meaning in hindi
- Have a nice day का मतलब क्या होता है ? – Have a nice day meaning in hindi
- दुबई का ₹1 इंडिया में कितना होता है ? – Dubai Ka 1 Rupya India Mein Kitna Hota Hai
- FLN Full Form In Education In Hindi – FLN का फुल फॉर्म क्या होता है ?
- How are you का Reply इंग्लिश में कैसे दें ? – How Are You Ka Reply In English
- टॉक्सिक पीपल का मतलब क्या होता है ? – Toxic People Meaning In Hindi
- जानें Nice to meet you का Reply क्या होगा ? – Nice to meet you Ka Reply Kya Hoga
- Mock test का मतलब क्या होता है ? – Mock Test Meaning In Hindi
- Descending order का मतलब क्या होता है ? – Descending order meaning in Hindi
- गुरु नानक देव का जन्म कहां हुआ था ? – Guru Nanak Ka Janm Kab Hua