April 26, 2024
Inshallah Meaning In Hindi

इंशाअल्लाह का मतलब क्या होता है ? – Inshallah Meaning In Hindi

Inshallah Meaning In Hindi :-  मुस्लिम व्यक्तियों के मुँह से “ इंशाल्लाह ” शब्द तो आपने जरूर ही सुना होगा, लेकिन इसका सही अर्थ न पता होने के कारण आप उनकी बातों को बहुत मुश्किल से ही समझ पाते होंगे और इसी समस्या को सुलझाने के लिए आज हम आपको inshallah meaning in hindi की ऐसी जानकारी देने जा रहे है।

जिसे पढ़ने के बाद आप न केवल इस शब्द के हिंदी अर्थ को समझ पाएंगे, बल्कि इस शब्द के प्रयोग और इसके रिप्लाई में प्रयोग किये जाने वाले शब्द की जानकारी हासिल कर पाएंगे, तो आइये मित्रों इस जानकारी को पढ़ना प्रारम्भ करते है।


इंशाअल्लाह का मतलब क्या होता है ? – Inshallah Meaning In Hindi

इंशाल्लाह ( Inshallah ) का हिंदी अर्थ होता है ” खुदा की इच्छा ” या ” रब ने चाहा ” । जी, हाँ इस शब्द को सुनकर ही आपको पता चल गया होगा, कि इसमें अल्लाह शब्द का प्रयोग किया गया और हम जानते है, कि अल्लाह मुस्लिम धर्म के खुदा है और उनकी ही मर्जी से ही दुनिया का हर एक काम होता है, इसलिए inshallah शब्द का मतलब खुदा की मर्जी होती है।


इंशाल्लाह बोलना क्यों जरुरी है ?

कोई भी अच्छे काम को करने से पहले आप भगवान या अपने खुदा को जरूर याद करते होंगे क्योंकि हमारा मनाना है कि जिस काम में भगवान या खुदा की मर्जी को शामिल कर लिया जाये वह काम जरूर ही कामयाब होता है।

उदाहरण के तौर पर कोई शुभ काम करने से पहले आप भगवान की पूजा – पाठ तो करते ही होंगे ऐसा इसलिए ताकि उस काम में भगवान जी का आशीर्वाद मिल सके और इसी प्रकार मुस्लिम धर्म में खुदा का आशीष प्राप्त करने के इंशाल्लाह शब्द का इस्तेमाल किया जाता है।


Inshallah शब्द कहाँ देखने को मिलता है ?

अपने इस शब्द को उर्दू अखबारों में, सोशल एप्लीकेशन के पोस्टों और कमेंट बॉक्सों में, मुस्लिम दोस्तोंं द्वारा, मुशायरा समारोह में, उर्दू गजलों आदि जगहों पर प्रयोग होते देखा होगा, वह इसलिए ताकि इस शब्द के इस्तेमाल से खुदा की मर्जी को लेकर शुभ कार्यो की शुरुआत की जाती है, क्योकि हम जानते है कि ईश्वर की मर्जी के बग़ैर किसी भी नए काम की शुरुआत नहीं की जाती है।


इस शब्द का प्रयोग

जैसा कि आपको इस आर्टिकल में बताया गया कि inshallah शब्द का प्रयोग खुदा की मर्जी को शामिल करने के लिए प्रयोग किया जाता आइये एक उदाहरण के द्वारा इसे समझने का प्रयास करते है।

उदाहरणदानिश अपनी पढाई पूरी करने के बाद एक नौकरी की तलाश में इधर – उधर भटक रहा था। कई प्रयासों के बाद भी उसे कोई नौकरी नहीं मिल रही थी तभी अचानक उसे एक इश्तेहार (विज्ञापन) दिखा, उसने उस विज्ञापन पर छपे नंबर पर काल किया जिसके बाद उसे अलगे दिन ही इंटरव्यू दिने के लिए बुलाया गया।

उसने अपने मन में ही कहा, “ inshallah सब कुछ सही रहा तो यह नौकरी मुझे जरूर मिलेगी इसके बाद उसने अगले दिन अपना इंटरव्यू दिया जिसमे पास होने के बाद उसे वह नौकरी मिल गयी और इसे कहते है खुदा की मर्जी के बगैर कुछ भी नहीं होता जैसा खुदा चाहता है वैसा है आपके साथ भी होता है।


इस शब्द का अन्य जगहों पर प्रयोग

शायद आपको कई बार मुशायरा समाराहों में जाने का मौका मिला होगा और वहाँ जाकर आपने जरूर देखा होगा कि कई कवि बार बार अपने मुँह से inshallah शब्द का इस्तेमाल करते है।

इस शब्द का प्रयोग करके वो आपका ध्यान अपनी और खींचते है और दूसरी बात मुशायरा उनकी कला है और अपनी कला को सबके सामने प्रस्तुत करने से पहले वो खुदा का आशीष पाना चाहते है इसलिए इस शब्द का इस्तेमाल कवि लोग करते है।


इंशाल्लाह शब्द का महत्व

मुस्लिम धर्म में इस शब्द को बहुत ही पाख और पवित्र माना गया है क्योंकि इस शब्द में उनके खुदा का नाम भी दिया गया है जिसकी वजह से इस शब्द का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है, इस शब्द का मात्र इस्तेमाल कर लेने से ही मुस्लिम व्यक्ति आपने आप को बहुत ही भाग्यशाली समझता है, उसे इस बात का अनुभव रहता है कि उसने inshallah शब्द का इस्तेमाल करके अपने खुदा की मर्जी को हासिल कर लिया है।


इस शब्द का रिप्लाई क्या दे ?

दोस्तों अगर आपके सामने कोई व्यक्ति भगवान या खुदा का नाम लेता है तो आपके मुँह से अपने आप भगवान या खुदा का नाम निकल जायेगा, क्योकि बचपन से ही हमें ऐसी अच्छी आदतों के बारे मे सिखाया जाता है इसलिए अगर आपके सामने कोई inshallah शब्द का प्रयोग करे तो आपको भी अपनी जुबान पर ईश्वर का नाम ले लेना चाहिए।

आप इस शब्द के उत्तर में अल्हम्दुलिल्लाह शब्द का इस्तेमाल करके सामने वाले की बातो को तबज्जु (महत्व) दे सकते है, आपके इस रिप्लाई से वह इंसान भी आपके प्रति सकरात्मक विचार रखने लगेगा।


FAQ’S :-

प्रश्न 1 – Inshallah meaning in hindi का सही अर्थ क्या होता है ?

उत्तर - इस शब्द का सही अर्थ होता है, खुदा की मर्जी।

प्रश्न 2इस शब्द का इस्तेमाल कब किया जाता है ?

उत्तर - इंशाल्लाह शब्द का प्रयोग आप किसी अच्छे या जरूरी काम करने के लिए खुदा की मर्जी को पाने के लिए 
करते है, जी है जिस प्रकार हम अपने घर में है काम को आपने बड़ो से पूछ कर करते है उसी प्रकार हर काम 
में खुदा की इजाजत पाने के लिए भी इस शब्द का प्रयोग किया जाता है।

प्रश्न 3 – Inshallah शब्द का प्रयोग कहाँ किया जाता है ?

उत्तर - इस शब्द का इस्तेमाल अपने धर्मिक प्रवचनों, मुशायरा महफ़िलो में व अन्य जगहों पर किया जाता है।

प्रश्न 4इस शब्द का अंग्रेजी में क्या अर्थ होता है ?

उत्तर- इंशाल्लाह को अंग्रेजी में God wish कहते है।

प्रश्न 5इस शब्द के रिप्लाई में कौन सा शब्द का प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर - इस शब्द के रिप्लाई में आप अल्हम्दुलिल्लाह शब्द का प्रयोग कर सकते है।

निष्कर्ष :- 

इस आर्टिकल में आपने inshallah meaning in hindi के द्वारा इस शब्द के सही अर्थ को समझने की कोशिश की। जिसके बाद अब आपके सामने अगर कोई भी इस शब्द का इस्तेमाल करेगा तो आप तुरंत उसकी बातों को समझ जायेगे और इतना ही नहीं अब आप भी दूसरों को भी इस शब्द के सही अर्थ बता सकते है, अंत में हम आपसे उम्मीद करते है, कि आप भविष्य में भी हमारे द्वारा दी गयी जानकारियों को पढ़ना जारी रखेंगे।


Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *