Mind Question In Hindi With Answer :- आजकल हम किसी से दोस्त या फिर सगे संबंधियों से मिलते है तब उनसे माइंड क्वेश्चन पूछते है, और माइंड क्वेश्चन ऐसे घुमा कर पूछते है, कि सरल क्वेश्चन भी कठिन लगता है, और दिमाग लगाना पड़ता है। और ऐसे में आजकल लोग माइंड क्वेश्चन गूगल में सर्च करते है।
तो चलिए दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से Mind Question In Hindi With Answer के बारे में विस्तार से जानते है, जिसे आप दोस्तो से पूछ कर उन्हे उलझन में डाल सकते है।
Table of Contents
माइंड क्वेश्चन क्या होती है ?
यह ऐसा क्वेश्चन होता है, जिसका उत्तर सरल होता है लेकिन जब पूछा जाता है तब उत्तर देने के लिए दिमाग लगाना पड़ता है। आजकल लोग बैठे होते है और टाइमपास करना होता तब माइंड क्वेश्चन एक दूसरे से अक्सर पूछते है, जिससे दिमाग में हलचल होता है, और आपस में हंसी मजाक चलता है।
Mind Question in hindi
- ऐसा क्या है जो मन में है, दिल में है परंतु धड़कन में नही है?
उत्तर : अमीर खान
- खिलाओ तो मैं जीवित रहूंगा पिलाओगे तो मैं मर जाऊंगी, बताओ मैं कौन हूं ?
उत्तर : आग
- किस प्रकार के कमरे में कोई दरवाजा नहीं होता है।
उत्तर : मशरूम
- क्या चीज है जब टूटती है तब आवाज नहीं आती है और न ही आंख से दिखाई देती है?
उत्तर : Promise
- आपकी क्या चीज है जो देने से पता नही चलता है?
उत्तर : गुप्त दान
- आप मेरे पूरा त्वचा निकाल लो, मैं नहीं रोऊंगा, पता है पर तुम रोओगे, बताओ मैं कौन हु?
उत्तर : प्याज़
Top 5 Mind Question in Hindi
- ऐसी कौन सी चीज है जो आपके पास जितनी ज्यादा होगी, आपको उतना ही कम दिखाई देगा?
उत्तर : अंधेरा
- ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम कभी कैद करके नहीं रख सकते?
उत्तर : परछाई
- खुशबू है पर फूल नहीं जलती है पर ईर्ष्या नहीं, बताओ क्या है वो ?
उत्तर : अगरबत्ती, धूप बत्ती
- कद के छोटे कर्म के हीन बीन बजाने के शौकीन बताओ वो कौन ?
उत्तर : मच्छर
- राजेश एक महिला के बारे में बताता है कि वह मेरी पत्नी के पति की मां की बेटी है, तो उस महिला का राजेश से क्या रिश्ता है ?
उत्तर : बहन का रिश्ता
Top 10 mind Question in hindi
- मेरे चार पैर हैं फिर भी मैं चल नहीं पाता हूं, और न ही किसी के बिना हिलाए हिल सकता हूँ, पर मैं सबको आराम जरूर देता है, बताओ मैं कौन हूं?
उत्तर : कुर्सी, चारपाई
- उस चीज़ का नाम बताएँ जो आपको देने से पहले आपसे ली जाती है?
उत्तर : फोटोग्राफर द्वारा आपकी फोटो
- बताओ एक हाथी तालाब में गिर गया अब वह कैसे निकलेगा?
उत्तर : गीला होकर।
- ऐसा कौन सा कोट है जिसे हम पहन नहीं सकते?
उत्तर : पठानकोट (एक शहर )
- गाय दूध देती है और मुर्गी अंडा देती है तो बताओ ऐसा कौन है जो दूध और अंडा दोनों देता है ?
उत्तर : दुकानदार
- उस पक्षी का नाम बताइए जिसका मतलब अंग्रेजी में ज्यादा होता है?
उत्तर : मोर
- वो क्या है जिसे आप एक बार खाकर दोबारा नहीं खाना चाहते है, पर फिर भी खाते हो ?
उत्तर : धोखा
- ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे आगे से भगवान ने बनाया है तथा पीछे से इंसान ने बनाया है?
उत्तर : बैल -गाड़ी
- बताओ न मैं दिख सकती हूँ, न मैं बिक सकती हूँ तथा न ही मैं गिर सकती हूँ, तो बताओ मैं कौन हूं?
उत्तर : हवा
- ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम आधा खा लेते हैं पर वह फिर भी पूरी ही रहती है?
उत्तर : पूरी
Mind Question In Hindi With Answer
- तीन अक्षर का मेरा नाम, उलटा सीधा एक समान, बताओ क्या है मेरा नाम ?
उत्तर : जहाज, नवीन
- एक बहादुर ऐसा वीर गाना गाकर मारे तीर, बताओ कौन है वह वीर ?
उत्तर : मच्छर
- ऐसी कौन सी चीज़ है जिसको बहुत ख़राब माना जाता है फिर भी लोग उसको पीने की सलाह देते हैं?
उत्तर : गुस्सा
- औरतों का वो कौन सा अंग है जिसे हम खाते हैं?
उत्तर : लेडी फिंगर यानि भिंडी
- ऐसा कौन सा कागज़ है जो है तो आपका लेकिन यदि उसके ऊपर आप अपने हस्ताक्षर कर दें तब वह अमान्य हो जाता है?
उत्तर : मृत्यु प्रमाणपत्र
- एक आदमी रेगिस्तान के बीच में मरा पाया गया, किसी ने उसे मारा नहीं था ना ही वो कुदरती मौत मरा था और आसपास भी कहीं उसके पैरों के निशान भी नहीं थे तो बताओ वो वहाँ पहुँचा कैसे था और मरा कैसे था?
उत्तर : क्योंकि उसका पैराशूट नहीं खुला था
- इंद्रधनुष का अंत मे क्या रहता है?
उत्तर : w
- वह क्या है जो आता है पर कभी पहुचता नहीं है?
उत्तर : कल आने वाला कल
- एक आदमी ने अपनी बेटी को एक बात बताया और कहा कि जब आदमी भूखा रहे तब कहा कि प्याले पीना और खा लेना, और ठंड लगे तो जला लेना, उसने अपनी बेटी को क्या दिया?
उत्तर : नारियल
- वह कौन सी चीज देखता है जो दरवाजे से बदली जाती है पर न कभी अंदर जाती है और न कभी बाहर आती है?
उत्तर : की होल
- वह कौन सी चीज है, जिसे आप अपने दायें हाथ में पकड़ सकते हैं, लेकिन बायें में नहीं?
उत्तर : बायां हाथ
- ऐसा कौन सा फल है जो कभी ख़रीदा नहीं जा सकता
उत्तर : मेहनत का फल
- एक फूल है काले रंग का ,सिर पर सदा सुहाए, तेज धूप में खिल-खिल जाता , पर छाया में मुरझाये रहता है?
उत्तर : छाता
- ऊँट की बैठक हिरन सी तेज चाल, वह कौन सा जानवर जिसके पूँछ न बाल?
उत्तर : मेढ़क
- बिन बताए रात को आते हैं, बिना चोरी किये गायब हो जाते हैं, बताओं वो क्या है?
उत्तर : तारे
Conclusion :- आज के इस पोस्ट में हमने आपको 80 Mind Question In Hindi With Answer के बारे में बताया गया है, जिसे आप आपने दोस्तों या फिर सगे संबंधियों से मस्ती मजाक में पूछ सकते है, और उन्हे जवाब देने में थोड़ी कठिनाई होगी। और यदि आपको माइंड क्वेश्चन इन हिंदी पसंद आया है, तब आप इसे शेयर करे और लाइक कमेंट अवश्य करे।
Read Also :-
- आई लव यू का मतलब क्या होता है ? – I love you meaning in hindi
- Meme का मतलब क्या होता है ? – Meme meaning in hindi
- दिस इज नॉट फेयर का मतलब क्या होता है ? – This Is Not Fair Meaning In Hindi
- Motivation meaning in Hindi – मोटिवेशन का मतलब क्या होता है ?
- What is wrong with you का क्या अर्थ होता है ? – What is wrong with you meaning in Hindi
- Coming soon का मतलब क्या होता है ? – Coming soon meaning in hindi
- Debit का मतलब क्या होता है ? – Debit meaning in Hindi
- मुंबई कितना किलोमीटर है ? – Mumbai Kitne Kilometer Hai
- Status का मतलब क्या होता है ? – Status meaning in hindi
- Have a nice day का मतलब क्या होता है ? – Have a nice day meaning in hindi
- दुबई का ₹1 इंडिया में कितना होता है ? – Dubai Ka 1 Rupya India Mein Kitna Hota Hai
- FLN Full Form In Education In Hindi – FLN का फुल फॉर्म क्या होता है ?
- How are you का Reply इंग्लिश में कैसे दें ? – How Are You Ka Reply In English
- टॉक्सिक पीपल का मतलब क्या होता है ? – Toxic People Meaning In Hindi
- जानें Nice to meet you का Reply क्या होगा ? – Nice to meet you Ka Reply Kya Hoga
- Mock test का मतलब क्या होता है ? – Mock Test Meaning In Hindi
- Descending order का मतलब क्या होता है ? – Descending order meaning in Hindi
- गुरु नानक देव का जन्म कहां हुआ था ? – Guru Nanak Ka Janm Kab Hua
- Astaghfirullah meaning in hindi | अस्तग़फिरूल्ला का मतलब हिंदी में
- 1 डॉलर कितना रुपया होता है ? – Ek Dollar Mein Kitne Rupaye Hote Hain