September 19, 2024
Mind Question In Hindi With Answer

80 Mind Question In Hindi With Answer

Mind Question In Hindi With Answer :- आजकल हम किसी से दोस्त या फिर सगे संबंधियों से मिलते है तब उनसे माइंड क्वेश्चन पूछते है, और माइंड क्वेश्चन ऐसे घुमा कर पूछते है, कि सरल क्वेश्चन भी कठिन लगता है, और दिमाग लगाना पड़ता है। और ऐसे में आजकल लोग माइंड क्वेश्चन गूगल में सर्च करते है।

तो चलिए दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से Mind Question In Hindi With Answer के बारे में विस्तार से जानते है, जिसे आप दोस्तो से पूछ कर उन्हे उलझन में डाल सकते है।


माइंड क्वेश्चन क्या होती है ?

यह ऐसा क्वेश्चन होता है, जिसका उत्तर सरल होता है लेकिन जब पूछा जाता है तब उत्तर देने के लिए दिमाग लगाना पड़ता है। आजकल लोग बैठे होते है और टाइमपास करना होता तब माइंड क्वेश्चन एक दूसरे से अक्सर पूछते है, जिससे दिमाग में हलचल होता है, और आपस में हंसी मजाक चलता है।


Mind Question in hindi

  • ऐसा क्या है जो मन में है, दिल में है परंतु धड़कन में नही है?

उत्तर : अमीर खान

  • खिलाओ तो मैं जीवित रहूंगा पिलाओगे तो मैं मर जाऊंगी, बताओ मैं कौन हूं ?

उत्तर : आग

  • किस प्रकार के कमरे में कोई दरवाजा नहीं होता है।

उत्तर : मशरूम

  • क्या चीज है जब टूटती है तब आवाज नहीं आती है और न ही आंख से दिखाई देती है?

उत्तर : Promise

  • आपकी क्या चीज है जो देने से पता नही चलता है?

उत्तर : गुप्त दान

  • आप मेरे पूरा त्वचा निकाल लो, मैं नहीं रोऊंगा, पता है पर तुम रोओगे, बताओ मैं कौन हु?

उत्तर : प्याज़


Top 5 Mind Question in Hindi

  • ऐसी कौन सी चीज है जो आपके पास जितनी ज्यादा होगी, आपको उतना ही कम दिखाई देगा?

उत्तर : अंधेरा

  • ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम कभी कैद करके नहीं रख सकते?

उत्तर : परछाई

  • खुशबू है पर फूल नहीं जलती है पर ईर्ष्या नहीं, बताओ क्या है वो ?

उत्तर : अगरबत्ती, धूप बत्ती

  • कद के छोटे कर्म के हीन बीन बजाने के शौकीन बताओ वो कौन ?

उत्तर : मच्छर

  • राजेश एक महिला के बारे में बताता है कि वह मेरी पत्नी के पति की मां की बेटी है, तो उस महिला का राजेश से क्या रिश्ता है ?

उत्तर : बहन का रिश्ता


Top 10 mind Question in hindi

  • मेरे चार पैर हैं फिर भी मैं चल नहीं पाता हूं, और न ही किसी के बिना हिलाए हिल सकता हूँ, पर मैं सबको आराम जरूर देता है, बताओ मैं कौन हूं?

उत्तर : कुर्सी, चारपाई

  • उस चीज़ का नाम बताएँ जो आपको देने से पहले आपसे ली जाती है?

उत्तर : फोटोग्राफर द्वारा आपकी फोटो

  • बताओ एक हाथी तालाब में गिर गया अब वह कैसे निकलेगा?

उत्तर : गीला होकर।

  • ऐसा कौन सा कोट है जिसे हम पहन नहीं सकते?

उत्तर : पठानकोट (एक शहर )

  • गाय दूध देती है और मुर्गी अंडा देती है तो बताओ ऐसा कौन है जो दूध और अंडा दोनों देता है ?

उत्तर : दुकानदार

  • उस पक्षी का नाम बताइए जिसका मतलब अंग्रेजी में ज्यादा होता है?

उत्तर : मोर

  • वो क्या है जिसे आप एक बार खाकर दोबारा नहीं खाना चाहते है, पर फिर भी खाते हो ?

उत्तर : धोखा

  • ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे आगे से भगवान ने बनाया है तथा पीछे से इंसान ने बनाया है?

उत्तर : बैल -गाड़ी

  • बताओ न मैं दिख सकती हूँ, न मैं बिक सकती हूँ तथा न ही मैं गिर सकती हूँ, तो बताओ मैं कौन हूं?

उत्तर : हवा

  • ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम आधा खा लेते हैं पर वह फिर भी पूरी ही रहती है?

उत्तर : पूरी


Mind Question In Hindi With Answer
  • तीन अक्षर का मेरा नाम, उलटा सीधा एक समान, बताओ क्या है मेरा नाम ?

उत्तर : जहाज, नवीन

  • एक बहादुर ऐसा वीर गाना गाकर मारे तीर, बताओ कौन है वह वीर ?

उत्तर : मच्छर

  • ऐसी कौन सी चीज़ है जिसको बहुत ख़राब माना जाता है फिर भी लोग उसको पीने की सलाह देते हैं?

उत्तर : गुस्सा

  • औरतों का वो कौन सा अंग है जिसे हम खाते हैं?

उत्तर : लेडी फिंगर यानि भिंडी

  • ऐसा कौन सा कागज़ है जो है तो आपका लेकिन यदि उसके ऊपर आप अपने हस्ताक्षर कर दें तब वह अमान्य हो जाता है?

उत्तर : मृत्यु प्रमाणपत्र

  • एक आदमी रेगिस्तान के बीच में मरा पाया गया, किसी ने उसे मारा नहीं था ना ही वो कुदरती मौत मरा था और आसपास भी कहीं उसके पैरों के निशान भी नहीं थे तो बताओ वो वहाँ पहुँचा कैसे था और मरा कैसे था?

उत्तर : क्योंकि उसका पैराशूट नहीं खुला था

  • इंद्रधनुष का अंत मे क्या रहता है?

उत्तर : w

  • वह क्या है जो आता है पर कभी पहुचता नहीं है?

उत्तर : कल आने वाला कल

  • एक आदमी ने अपनी बेटी को एक बात बताया और कहा कि जब आदमी भूखा रहे तब कहा कि प्याले पीना और खा लेना, और ठंड लगे तो जला लेना, उसने अपनी बेटी को क्या दिया?

उत्तर : नारियल

  • वह कौन सी चीज देखता है जो दरवाजे से बदली जाती है पर न कभी अंदर जाती है और न कभी बाहर आती है?

उत्तर : की होल

  • वह कौन सी चीज है, जिसे आप अपने दायें हाथ में पकड़ सकते हैं, लेकिन बायें में नहीं?

उत्तर : बायां हाथ

  • ऐसा कौन सा फल है जो कभी ख़रीदा नहीं जा सकता

उत्तर : मेहनत का फल

  • एक फूल है काले रंग का ,सिर पर सदा सुहाए, तेज धूप में खिल-खिल जाता , पर छाया में मुरझाये रहता है?

उत्तर : छाता

  • ऊँट की बैठक हिरन सी तेज चाल, वह कौन सा जानवर जिसके पूँछ न बाल?

उत्तर : मेढ़क

  • बिन बताए रात को आते हैं, बिना चोरी किये गायब हो जाते हैं, बताओं वो क्या है?

उत्तर : तारे


Conclusion :- आज के इस पोस्ट में हमने आपको 80 Mind Question In Hindi With Answer के बारे में बताया गया है, जिसे आप आपने दोस्तों या फिर सगे संबंधियों से मस्ती मजाक में पूछ सकते है, और उन्हे जवाब देने में थोड़ी कठिनाई होगी। और यदि आपको माइंड क्वेश्चन इन हिंदी पसंद आया है, तब आप इसे शेयर करे और लाइक कमेंट अवश्य करे।


Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *